ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाबैंकों के विलय के विरोध में एसबीआई को छोड़ बंद रहे सभी सरकारी बैंक

बैंकों के विलय के विरोध में एसबीआई को छोड़ बंद रहे सभी सरकारी बैंक

ऑल इडिया बैंक एंप्‍लॉय एसोसिएशन और बीईएफआई के अहवान पर जिले के एसबीआई को छोडकर सभी सरकारी बैंक हडताल पर रहे। बैंको के विलय के विरोध में बैंक बंद रहे। बैको में किसी प्रकार को काम काज नहीं किया...

बैंकों के विलय के विरोध में एसबीआई को छोड़ बंद रहे सभी सरकारी बैंक
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाWed, 23 Oct 2019 12:50 AM
ऐप पर पढ़ें

ऑल इडिया बैंक एंप्‍लॉय एसोसिएशन और बीईएफआई के अहवान पर जिले के एसबीआई को छोड़कर अन्य सभी सरकारी बैंकों के कर्मी हड़ताल पर रहे। बैंकों के विलय के विरोध में बैंक बंद रहे। बैकों में किसी प्रकार का कामकाज नहीं किया गया। हालांकि एसबीआई बैंक इस हड़ताल से अलग रहा।

एसबीआई में बैंकिेग कार्य आम दिनों की तरह चला। सरकारी क्षेत्र के अन्‍य बैंक बंद होने के कारण व्‍यापारियो को कई परेशानियो का भी सामना करना पडा। वहीं निजी क्षेत्र के बैंक भी हडताल से बाहर रहे। बैंक कर्मियो ने बताया कि सरकार छ‍ह बैंको का विलय करना चाह रही है जो नीति संगत नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें