ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगालॉकडाउन के निर्देशो का पालन करवाने के लिए प्रशासन ने दिखाई सख्‍ती

लॉकडाउन के निर्देशो का पालन करवाने के लिए प्रशासन ने दिखाई सख्‍ती

लॉकडाउन फाइव में लगातार लॉकडाउन का उल्‍लघंन किए जाने की शिकायत पर प्रशासन सडक पर उतर कर सख्‍ती...

लॉकडाउन के निर्देशो का पालन करवाने के लिए प्रशासन ने दिखाई सख्‍ती
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाThu, 04 Jun 2020 08:11 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन फाइव में लगातार लॉकडाउन का उल्‍लघंन किए जाने की शिकायत पर प्रशासन सडक पर उतर कर सख्‍ती बरती। एसडीओ कुंवर सिंह पाहन, एसडीपीओ राजकिशोर, बीडीओ एस बडाईक, सीओ पंकज कुमार, थाना प्रभारी रविन्‍द्र प्रसाद सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी राजकपूर सेठ शहर के मेन रोड और मार्केट कंपलेक्‍स का निरीक्षण करते हुए दुकानदार एवं ग्राहको को मास्‍क पहनने, सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करने का सख्‍त निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में वैसे दुकानें जिन्‍हें सरकार के द्वारा दुकान नहीं खोलने का निर्देश दिया गया है। वैसे दुकानो को खुला देख दुकानदार को चेतावनी देते हुए दुकान बंद कराया गया। एसडीओ ने कहा कि कपडे, जुता, सैलुन, कास्‍मेटिक आदि दुकानो को खोलने के लिए सरकार के द्वारा अनुमति नहीं मिली है। दुकानो में सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले लोगो को अधिकारियो ने डांट भी पिलायी ओर दुबारा पकडे जाने पर कानूनी कार्रवाई की बात कही। इधर प्रशासन के उक्‍त कार्रवाई के बाद शहरी क्षेत्र के व्‍यापारियो में हडकंप मच गई। इधर निर्देश के बावजुद गैर अनुमति प्राप्‍त दुकान खोलने पर सदर पुलिस ने कुछ दुकानदारो को हिरासत में लेते हुए थाना ले गई है।शहर को सुंदर बनाने के लिए अतिक्रमण नहीं करें दुकानदार:एसडीओनिरीक्षण के क्रम में एसडीओ कुंवर सिंह पाहन एवं अन्‍य अधिकारियो ने एनएच के किनारे दुकानदारो के द्वारा किए गए अतिक्रमण पर भी नराजगी व्‍यक्‍त की। मौके पर अधिकारियो ने कहा कि शहर को साफ सुथरा और जाम मुक्‍त बनाने के लिए शहरवासी सहयोग करें और किसी भी कीमत पर अतिक्रमण न करें। दुकान के समानो को सडक पर नहीं रखे। एसडीओ ने कहा कि ऐसा करते हुए पाए जाने पर समानो को जब्‍त करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें