ठेठईटांगर प्रतिनिधि
थाना क्षेत्र स्थित अर्जुन ढोढा गांव में एक नबालिग युवती के साथ दुषकर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि दुष्कर्म का आरोपी भी नबालिग है। उन्होने बताया कि पुलिस ने पीडित नाबालिग युवती को संरक्षण में लेते हुए आरोपी को भी हिरासात में ले लिया है। उन्होने बताया कि आरोपी को नियमानुसार बाल सुधार गृह भेजा जाएगा।