ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाझाड़-फूंक के चक्कर में सर्पदंश से पीड़ित युवती की गई जान

झाड़-फूंक के चक्कर में सर्पदंश से पीड़ित युवती की गई जान

थाना क्षेत्र के ताराबोगा बरटोली में जहरीले सांप के दंशने से सविता कुमारी नामक एक 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई। बताया गया कि दशरथ बिंझिया की पुत्री...

झाड़-फूंक के चक्कर में सर्पदंश से पीड़ित युवती की गई जान
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाMon, 21 Jun 2021 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

झाड़-फूंक के चक्कर में सर्पदंश से पीड़ित युवती की गई जान

जागरुकता के अभाव में परिजन करा रहे थे झाड़-फूंक

ठेठईटांगर प्रतिनिधि

थाना क्षेत्र के ताराबोगा बरटोली में जहरीले सांप के दंशने से सविता कुमारी नामक एक 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई। बताया गया कि दशरथ बिंझिया की पुत्री सविता रविवार की रात खाना खाकर सोने के लिए बिछावन लगा रही थी। इसी क्रम में एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया। सांप काटने की सूचना युवती ने अपने परिजनों को दी। जिसके बाद परिजनों ने युवती को झाड़ फूंक कराने वाले के पास ले गए। यहां ओझा गुणी कर युवती को स्‍वास्‍थ्‍य कर देने का खेल चलता रहा। अब युवती की हालत बिगड़ने लगी और युवती बेहोश हो गई। युवती की गंभीर हालत देख परिजनों ने उसे इलाज कराने के लिए अस्‍पताल ले जाने लगे। लेकिन रास्‍ते में ही युवती ने दम तोड़ दिया। युवती की मौत के बाद परिजन घर लौट आए और अंतिम संस्‍कार कराने की तैयारी में जुट गए। बाद में इसकी सूचना थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश को मिली। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने परिजनों को मृतक युवती के शव का पोस्‍टमार्टम कराने का आग्रह किया। लेकिन परिजनों ने पोस्‍टमार्टम कराने से मना कर दिए। बाद में थाना प्रभारी द्वारा काफी समझाने के बाद परिजन पोस्‍टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए। इसके बाद पुलिस की मदद से युवती का पोस्‍टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें