जिले की 70 प्रतिशत आबादी ने ली कोरोना टीका का पहला डोज
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए जिले में वैक्सीनेशन अभियान पुरे जोर शोर के साथ चलाया जा रहा है। डीसी सुशांत गौरव के निर्देश पर जिले के सभी...

सिमडेगा जिला प्रतिनिधि
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए जिले में वैक्सीनेशन अभियान पुरे जोर शोर के साथ चलाया जा रहा है। डीसी सुशांत गौरव के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडो में डोर टू डोर जाकर वैक्सीन दिया जा रहा है। जिले में अबतक लगभग 320232 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है। जो लगभग 70 प्रतिशत के आसपास है। वहीं दुसरे डोज लेने वालो की संख्या 194604 है। बताया गया कि सभी प्रखंडो में वैक्सीनेशन को लेकर महाभियान भी चलाया जा रहा है। जिसमें एक साथ कई मेडिकल टीम का गठन कर गांव में भेजा जा रहा है ताकि हर छुटे हुए लोगों को वैक्सीन दिया जा सके।
जिले में कोरोना का एक केस है एक्टिव
देश में ओमीक्रॉन के बढ़ते मरीज के बाद जिले के लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है। सभी लोगों से मास्क लगाने, वैक्सीन लेने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने आदि की अपील की गई है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बताया गया कि जिले में वर्तमान में कोरोना का मात्र एक केस एक्टिव है। पिछले दो वर्षो में जिले में कोरोना के 7207 मरीज पाए गए है। जिसमें से 92 लोगों की मौत हो चुकी है और 7114 लोग स्वस्थ्य भी हो चुके है।
