धूमधाम से मना जीईएल चर्च घुटबहार का 60वां संस्कार समारोह
प्रखंड के जीईएल चर्च घुटबहार में मिशन पर्व सह गिरजाघर का 60वां संस्कार समारोह धूमधाम के साथ मनाया...

ठेठईटांगर, प्रतिनिधि।
प्रखंड के जीईएल चर्च घुटबहार में मिशन पर्व सह गिरजाघर का 60वां संस्कार समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से झापा युवा नेता संदेश एक्का, झापा जिलाध्यक्ष मतीयस बागे, महासचिव बाबुराम लकड़ा आदि उपस्थित थे। मौके पर अतिथियों का माला पहनकर स्वागत किया गया। संदेश एक्का ने गिरजाघर के संस्कार दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने चर्च का स्थापना करने एवं चर्च को आगे बढ़ाने में सहयोग करने वाले लोगों के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि आज कलीसिया को और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता है। इसमें सभी का सहयोग जरुरी है। उन्होंने लोगों को एक दूसरे का सहयोगी बनने की भी अपील की। मौके पर अमन खेस,जोसेफ लुगुन,ललित समद,विश्राम कच्छप,सुदीप लुगुन,रसाल ख़लखो आदि मौजूद थे।
