1500th Birth Anniversary of Prophet Muhammad Celebrated with Enthusiasm in Kurdeg धूमधाम से निकली जुलुस ए मोहम्मदी, नेकी के रास्ते चलने पर जोर, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega News1500th Birth Anniversary of Prophet Muhammad Celebrated with Enthusiasm in Kurdeg

धूमधाम से निकली जुलुस ए मोहम्मदी, नेकी के रास्ते चलने पर जोर

कुरडेग में हजरत मोहम्मद की 1500वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर रजा मस्जिद के द्वारा जुलूस निकाला गया, जो विभिन्न मोहल्लों से होकर गुजरा। जुलूस में शामिल लोगों ने अमन और शांति के लिए दुआ की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाFri, 5 Sep 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
धूमधाम से निकली जुलुस ए मोहम्मदी, नेकी के रास्ते चलने पर जोर

कुरडेग, प्रतिनिधि। प्रखण्ड मुख्यालय में शुक्रवार को इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद का 1500 वाँ जयंती अकीदत के साथ मनाई गई। इस अवसर पर रजा मस्जिद अंजुमन के द्वारा धुमधाम से जुलुस ए मोहम्मदी निकाली गई। जुलुस रजा मस्जिद परिसर से प्रारंभ होकर जामा मस्जिद, नदी मुहल्ला, झिरकामुण्डा बाजार टांड, मुख्य पथ बस स्टैण्ड से घाघमुण्डा होते हुए वापस रजा मस्जिद पहुंची। जहां देश में अमन शांति और खुशहाली की दुआ के साथ समाप्त किया गया। इस दौरान हजरत मोहम्मद के कार्यो को याद करते हुए नेकी के रास्ते पर चलने पर जोर दिया गया। जुलूस में शामिल मुस्लिम समुदाय के लोग सरकार की आमद मरहबा के नारे लगाते हुए नजर आए।

मौके पर रजा मस्जिद के ईमाम ने कहा कि दुनिया भर के मुसलमानों के लिए ईद मिलाद उन नबी एक तारीख नही, बल्कि एक आध्यत्मिक उत्सव है। जो हर साल एक नई चेतना और उत्साह लेकर आता है। यह पवित्र दिन पैंगम्बर हजरत मोहम्मद के जन्म की खुशी और मानवता पर अल्लाह की सबसे बड़ी रहमत के लिए उनका शुक्रिया अदा किया जाता है। मौके पर जीशान खान, अताउल्लाह खान, सजान खान, अहमद अंसारी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।