ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगा11वीं नए सत्र की कक्षाएं शुरु

11वीं नए सत्र की कक्षाएं शुरु

संत मेरीज प्‍लस टू स्‍कूल सामटोली में इंटर 11वीं के नए सत्र की कक्षाएं शुरु हो गई। स्‍कूल परिवार एवं छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय आने वाले नए...

11वीं नए सत्र की कक्षाएं शुरु
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाFri, 17 Sep 2021 03:01 AM
ऐप पर पढ़ें

सिमडेगा हिन्‍दुस्‍तान प्रतिनिधि

संत मेरीज प्‍लस टू स्‍कूल सामटोली में इंटर 11वीं के नए सत्र की कक्षाएं शुरु हो गई। स्‍कूल परिवार एवं छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय आने वाले नए छात्रों का स्‍वागत किया गया। नए सत्र कक्षाएं ओरिएंटेशन क्‍लास के साथ शुरु हुई। जहां फा फेडरिक एवं फा फ्लोरेंस गुडि़या ने छात्रों को विद्यालय के नियमों की जानकारी दी। वहीं उन्‍होंने छात्रों को लक्ष्‍य निर्धारित कर कड़ी लगन और मेहनत के साथ पढ़ाई करने की नसीहत दी। स्‍कूल के शिक्षक सुमन किड़ो, राज आनंद सिंहा,मेघा प्रेरणा सिंह आदि शिक्षकों ने भी छात्रों का स्‍वागत करते हुए कई टीप्‍स दिए।

-

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें