ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाशिविर में 113 लोगों का हुआ नेत्र जांच

शिविर में 113 लोगों का हुआ नेत्र जांच

एसजीभीएस और झारखंड स्टेट लाइवलीवुड प्रोमोशन सोसाइटी द्वारा वुधवार को सदर प्रखंड में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया...

शिविर में 113 लोगों का हुआ नेत्र जांच
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाThu, 27 Feb 2020 12:09 AM
ऐप पर पढ़ें

एसजीभीएस और झारखंड स्टेट लाइवलीवुड प्रोमोशन सोसाइटी द्वारा वुधवार को सदर प्रखंड में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। मौके नेत्र सहायक निरंजन कुमार ने 113 लोगो की जॉच की। जिसमे 60 दृष्टिहीन पाया गया और 3 लोगो में मोतियाबिंद पाये गए। पीड़ित लोगो की ऑपरेशन की सलाह दी गयी और ऑपरेशन के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा मे जाने की सलाह दी गई। एसजीवीएस साईट सेवर के द्वारा दिनांक 6 मार्च को निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जायेगा। मौके पर बीडीओ शशिन्‍द्र बड़ाइक, जेएसएलपीएस की बीपीएम बबीता बडाईक, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें