सीनी में शादी से दो दिन पहले इसीलिए हुई थी युवक की हत्या, कारण जानकर हैरान रह जाएंगे आप
सरायकेला के सीनी के गांधी चौक निवासी 30 वर्षीय राजू कैबर्त की 21 अप्रैल को हुई हत्याकांड मामले का पुलिस ने खुलासा किया...

सरायकेला के सीनी के गांधी चौक निवासी 30 वर्षीय राजू कैबर्त की 21 अप्रैल को हुई हत्याकांड मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी मृतक की बड़ी भाभी सरीता कैबर्त, प्रेमी अमीर हुसेन व एक अन्य साथी शेख समशेर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस इंस्पेक्टर आलोक दुबे व सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने मंगलवार को सरायकेला थाना में मीडिया को बताया किअमीर हुसेन सीनी के कमलपुर निवासी है जबकि शेख समशेर पं बंगाल पुरुलिया के ससुलडीह निवासी है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के बयान व निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन भी बरामद किया है। बताया गया घर की संपत्ति को हड़पने के उद्देश्य से बड़ी भाभी सरीता ने प्रेमी संग मिलकर राजू कैबर्त की हत्या की। शादी से दो दिन पहले राजू की हत्या कर दी गईथी।
