ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलाजिले में आदिवासी जन उत्थान अभियान चलेगा, 67 गांवों का होगा विकास

जिले में आदिवासी जन उत्थान अभियान चलेगा, 67 गांवों का होगा विकास

जिले के वैसे गांव जिनकी आबादी एक हजार से अधिक है एवं उसमें पचास प्रतिशत आदिवासी जनसंख्या है, वैसे गांवों में 30 जून से 15 अगस्त तक आदिवासी जन उत्थान अभियान चलाया जायेगा। साथ ही शत-प्रतिशत लाभुकों को...

जिले में आदिवासी जन उत्थान अभियान चलेगा, 67 गांवों का होगा विकास
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाFri, 29 Jun 2018 04:38 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के वैसे गांव जिनकी आबादी एक हजार से अधिक है एवं उसमें पचास प्रतिशत आदिवासी जनसंख्या है, वैसे गांवों में 30 जून से 15 अगस्त तक आदिवासी जन उत्थान अभियान चलाया जायेगा। साथ ही शत-प्रतिशत लाभुकों को आच्छादित करने का लक्ष्य को लेकर गुरुवार को सरायकेला सामुदायिक भवन में डीडीसी सुरेश कुमार दुधानी की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए दुधानी ने कहा कि जिले के अनुसूचित जाति बहुल चिह्नित 67 गांवों में विकास अभियान चलेगा। इन गांवों में चयन की गई योजाओं का शत-प्रतिशत कार्यान्वयन सुनिश्चित करें। अभियान के कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को जोड़ें। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य हमेशा दृष्टिगत रखें और उसी अनुरूप संचालित करें। बैठक में डीआडीए निदेशक अनिता सहाय, जिला पंचायती राज्य पदाधिकारी अनूप कुमार शरण, जिला योजना पदाधिकारी सुरेश राय, आदित्यपुर के महापौर विनोद श्रीवास्तव, सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक, विभागों के पदाधिकारी, बीडीओ, जिप सदस्य आदि उपस्थित थे। आदिवासी जन उत्थान अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना, उजाला योजना, ओडीएफ, उज्ज्वला योजना, जनधन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन बीमा योजना, मिशन इन्द्रधनुष, सौभाग्य योजना का चयनित ग्रामों के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन एवं लाभुकों को लाभान्वित करना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें