ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलाऑनलाइन भुगतान को लेकर मुखिया व पंचायत सचिव को दिया गया प्रशिक्षण

ऑनलाइन भुगतान को लेकर मुखिया व पंचायत सचिव को दिया गया प्रशिक्षण

ग्राम पंचायतों में 14वें वित्त आयोग समेत सभी प्रकार का भुगतान ऑनलाइन करने को लेकर शुक्रवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी धनवीर लकड़ा की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण...

ऑनलाइन भुगतान को लेकर मुखिया व पंचायत सचिव को दिया गया प्रशिक्षण
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाSat, 07 Mar 2020 02:04 AM
ऐप पर पढ़ें

ग्राम पंचायतों में 14वें वित्त आयोग समेत सभी प्रकार का भुगतान ऑनलाइन करने को लेकर शुक्रवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी धनवीर लकड़ा की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में जिले के सरायकेला, कुचाई, गम्हरिया व नीमडीह प्रखंड के सभी मुखिया, पंचायत सचिव, प्रखंड समन्वयक व लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर को जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा ऑनलाइन पेमेंट हेतु प्रशिक्षण दिया गया।

ज्ञात हो कि पूर्व में 14 वें वित्त आयोग के तहत चल रही योजनाओं का भुगतान पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव द्वारा संयुक्त रूप से चेक के माध्यम से किया जाता था। लेकिन, विभागीय आदेश पर पिछले 20 फरवरी 2020 से 14वें वित्त आयोग की योजनाओं समेत सभी प्रकार की योजनाओं का भुगतान ऑनलाइन किया जाना है। प्रशिक्षण में ऑनलाइन भुगतान की पूरी प्रक्रिया व डिजिटल हस्ताक्षर की जानकारी दी गयी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें