Hindi NewsJharkhand NewsSaraikela NewsTragic Train Accident Young Man from Goira Village Killed Near Udhariya

राजखरसावां-बड़ाबाम्बों रेलवे मार्ग के बीच उधड़िया में ट्रेन से कट चाईबासा के युवक की मौत

राजखरसावां-बड़ाबाम्बों रेलवे मार्ग पर उधड़िया गांव के समीप एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक की पहचान गोयरा गांव के कालूका बोयपाई (30) के रूप में हुई है। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था और अपने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाFri, 6 Dec 2024 02:30 AM
share Share
Follow Us on

राजखरसावां-बड़ाबाम्बों रेलवे मार्ग के बीच उधड़िया में ट्रेन से कटकर चाईबासा के गोयरा गांव के युवक की मौत खरसावां, संवाददाता। चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत राजखरसावां-बड़ाबाम्बो रेलवे स्टेशन के बीच उधड़िया गांव के समीप गुरुवार सुबह ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान चाईबासा के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत गोयरा गांव निवासी कालूका बोयपाई (30) पिता-स्वं बिरसा बोईपाई के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार उधड़िया गांव के समीप डाउन लाइन के पोल संख्या 298/4 व 298/5 के बीच ग्रामीणों ने एक शव पड़ा हुआ देखा। वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना आमदा ओपी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही आमदा ओपी पुलिस घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया गया। खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि मृतक अपने गांव से पांच दिन पहले अपने ससुराल खरसावां के गोपालपुर गांव आया हुआ था। बीते दिनों अपने ससुराल से घर की ओर निकला। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त भी था। गुरूवार को सुबह उसका राजखरसावां-बड़ाबाम्बो रेलवे स्टेशन के बीच उधड़िया गांव के रेलवे ट्रेक पर मिला शव। पुलिस के अनुसार मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें