ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेला स्कूल में मनी कुंवर सिंह की जयंती

स्कूल में मनी कुंवर सिंह की जयंती

पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सीनी में सोमवार को वीर कुंवर सिंह जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य एस कुमार ने किया। मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक त्रिलोचन महतो...


स्कूल में मनी कुंवर सिंह की जयंती
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाTue, 24 Apr 2018 03:34 PM
ऐप पर पढ़ें

पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सीनी में सोमवार को वीर कुंवर सिंह जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य एस कुमार ने किया। मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक त्रिलोचन महतो ने कहा कि वीर कुंवर सिंह ने 80 वर्ष की उम्र में अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिये थे।

वे मरते दम तक अंग्रेजो के साथ लड़ते रहे, लेकिन कभी हार स्वीकार नहीं की। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने मौके पर कहा कि किसी भी महापुरुष की जयंती मनाने का उद्देश्य यह होता है कि हम सब उनके जीवन के आदर्शों को अमल करें, तब ही जयंती मानने को सार्थक माना जा सकता है। अंत में बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन शंकी सोरेन एवम धन्यवाद ज्ञापन कंचन देवी ने किया। मौके पर सैकड़ों बच्चे एवं शिक्षक उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें