ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलाकीचड़ से सनी सड़क पर फिसल जाते हैं राहगीर, चलने में लगता है डर

कीचड़ से सनी सड़क पर फिसल जाते हैं राहगीर, चलने में लगता है डर

हल्की बूंदाबांदी होने पर कुचाई प्रखंड मुख्यालय जाने वाली बनी सड़क कीचड़ से सन जाती है। सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्डे में जलजमाव से दुर्घटना की आशंका रहती है। आलम यह है कि ग्रामीणों को पैदल चलना दूभर हो...

कीचड़ से सनी सड़क पर फिसल जाते हैं राहगीर, चलने में लगता है डर
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाFri, 04 Sep 2020 03:45 AM
ऐप पर पढ़ें

हल्की बूंदाबांदी होने पर कुचाई प्रखंड मुख्यालय जाने वाली बनी सड़क कीचड़ से सन जाती है। सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्डे में जलजमाव से दुर्घटना की आशंका रहती है। आलम यह है कि ग्रामीणों को पैदल चलना दूभर हो गया है। लोगों का कहना है कि कुचाई प्रखंड मुख्यालय में नये मॉडल ब्लॉक तो बन गया है, लेकिन सड़क जर्जर है। आए दिन कुचाई प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से वृद्वा पेशन, राशन कार्ड, विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, विकलांग पेंशन, जमीन व अन्य मामलों के लिए प्रखंड मुख्यालय आने वाले बुजूर्ग दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से कई बार सड़क की मरम्मत कराने की मांग की, लेकिन कार्रवाई के नाम पर नतीजा सिफर है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें