ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलासख्ती : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सरायकेला में निषेधाज्ञा

सख्ती : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सरायकेला में निषेधाज्ञा

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर सरहुल, नवरात्रि, रामनवमी व...

सख्ती : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सरायकेला में निषेधाज्ञा
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाSat, 03 Apr 2021 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर सरहुल, नवरात्रि, रामनवमी व ईस्टर के त्योहार के दौरान समारोह व सभा पर प्रतिबंध रहेगा। वहीं, अनुमंडल क्षेत्र में 5 या 5 से अधिक लोगों के एक साथ जमावड़ा पर पूर्ण रूप से निषेध रहेगा। इस संबंध में राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में सरायकेला एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने निषेधाज्ञा लगा दी है।

एसडीओ द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति घातक हथियार या लाठी लेकर साथ नहीं चलेंगे। सरहुल, नवरात्रि एवं रामनवमी को लेकर सार्वजनिक स्थानों पर समारोह एवं सभा पर रोक रहेगी। इसके अलावा सभी प्रकार की रैली सभा एवं जुलूस भी बंद रहेंगे। सार्वजनिक स्थानों पर त्योहार में डीजे या तेज आवाज वाली माइक का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। सार्वजनिक स्थानों एवं समारोह में अश्लील भड़काऊ गाने तथा भाषण आदि पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। कोविड-19 के मद्देनजर सामाजिक दूरी का अनुपालन किया जाना अनिवार्य है तथा घर से बाहर मास्क का प्रयोग अनिवार्य है। इसका अनुपालन नहीं करने पर एसडीओ द्वारा कार्रवाई की भी चेतावनी दी गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें