Street Plays Raise Awareness on Drug Abuse and Road Safety in Jharkhand राजनगर में नुक्कड़ नाटक के ज़रिए नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा का संदेश, Saraikela Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSaraikela NewsStreet Plays Raise Awareness on Drug Abuse and Road Safety in Jharkhand

राजनगर में नुक्कड़ नाटक के ज़रिए नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा का संदेश

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निर्देशानुसार, खरसावां के कलाकारों ने नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। इन नाटकों के माध्यम से दर्शकों को नशे के दुष्परिणामों और सड़क पर लापरवाही से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाTue, 7 Oct 2025 12:22 PM
share Share
Follow Us on
राजनगर में नुक्कड़ नाटक के ज़रिए नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा का संदेश

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सरायकेला खरसावां के निर्देशानुसार लोक कला मंच खरसावां के कलाकारों ने राजनगर प्रखंड के धुरीपदा पंचायत के नेटो और चक्रधरपुर गांव में नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा पर हाल ही में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं के प्रति जागरूकता फैलाई गई। इन नाटकों के ज़रिए समाज में नशे के दुष्परिणामों और सड़क पर लापरवाही बरतने से होने वाली हानियों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया, जिससे दर्शकों को नशे से दूर रहने और सुरक्षित रहने का संदेश मिला। कलाकारो ने नशा मुक्ति के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।उनाटक में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के गंभीर प्रभावों, परिवार और समाज पर इसके नकारात्मक असर पर प्रकाश डाला गया।

दर्शकों से नशामुक्त जीवन जीने और युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया गया। जबकि सड़क सुरक्षा के महत्व को दर्शाने के लिए नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा दोनों विषयों पर प्रदर्शन हुए। साथ ही संदेश दिया कि लापरवाही से गाड़ी चलाने के परिणामों, जैसे व्यक्तिगत और सामूहिक हानि, को संवेदनशील रूप से दिखाया गया। कलाकारों ने अपने दमदार अभिनय से नशे के खतरों को सामने रखते हुए सभी को नशामुक्त और स्वस्थ भारत के निर्माण में योगदान देने का आग्रह किया। लोग सिगरेट, शराब, गांजा, अफीम जैसे नशा पान कर हृदय, पेट की तरह-तरह की बीमारियों के साथ कैंसर को भी आमंत्रित करते हैं। कलाकारों ने सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट, सीट बेल्ट पहनने के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों का हमेशा पालन करने का अनुरोध किया। वही नशा नही करने और सडक सुरक्षा के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ दिलाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।