राजनगर में नुक्कड़ नाटक के ज़रिए नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा का संदेश
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निर्देशानुसार, खरसावां के कलाकारों ने नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। इन नाटकों के माध्यम से दर्शकों को नशे के दुष्परिणामों और सड़क पर लापरवाही से...

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सरायकेला खरसावां के निर्देशानुसार लोक कला मंच खरसावां के कलाकारों ने राजनगर प्रखंड के धुरीपदा पंचायत के नेटो और चक्रधरपुर गांव में नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा पर हाल ही में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं के प्रति जागरूकता फैलाई गई। इन नाटकों के ज़रिए समाज में नशे के दुष्परिणामों और सड़क पर लापरवाही बरतने से होने वाली हानियों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया, जिससे दर्शकों को नशे से दूर रहने और सुरक्षित रहने का संदेश मिला। कलाकारो ने नशा मुक्ति के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।उनाटक में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के गंभीर प्रभावों, परिवार और समाज पर इसके नकारात्मक असर पर प्रकाश डाला गया।
दर्शकों से नशामुक्त जीवन जीने और युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया गया। जबकि सड़क सुरक्षा के महत्व को दर्शाने के लिए नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा दोनों विषयों पर प्रदर्शन हुए। साथ ही संदेश दिया कि लापरवाही से गाड़ी चलाने के परिणामों, जैसे व्यक्तिगत और सामूहिक हानि, को संवेदनशील रूप से दिखाया गया। कलाकारों ने अपने दमदार अभिनय से नशे के खतरों को सामने रखते हुए सभी को नशामुक्त और स्वस्थ भारत के निर्माण में योगदान देने का आग्रह किया। लोग सिगरेट, शराब, गांजा, अफीम जैसे नशा पान कर हृदय, पेट की तरह-तरह की बीमारियों के साथ कैंसर को भी आमंत्रित करते हैं। कलाकारों ने सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट, सीट बेल्ट पहनने के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों का हमेशा पालन करने का अनुरोध किया। वही नशा नही करने और सडक सुरक्षा के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ दिलाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




