विशेष ग्राम सभा का हुआ आयोजन
सरायकेला प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत भवन में सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। बैठक में वर्ष 2023-24 हेतु कार्य...

सरायकेला। सरायकेला प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत भवन में सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। बैठक में वर्ष 2023-24 हेतु कार्य योजना बनाया गया। कार्यशाला में आवश्यकता को देखते हुए ग्रामीण पथ, नाली, पेयजल प्रबंधन, अपशिष्ठ प्रबंधन सहित अन्य योजनाओं को सम्मिलित किया गया। बैठक में स्वास्थ्य सहिया द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे कार्यो को सभी ग्रामीणों को बताया गया। रोजगार सेवक मनोज महतो द्वारा मनरेगा संबंधी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया। बैठक में बिरसा हरित ग्राम योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया। बैठक में मुखिया सोमा पूर्ति, पंचायत सचिव चंद्रमोहन सरदार, पंसस हरिचरण सुरेन, उप मुखिया संतोषी पूर्ति, भूपेंद्र महतो समेत अन्य उपस्थित थे।
