ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलाकम मतदान वाले बूथों पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने पर दें विशेष ध्यान : आयुक्त

कम मतदान वाले बूथों पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने पर दें विशेष ध्यान : आयुक्त

स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर कोल्हान आयुक्त वीरेंद्र कुमार ने सोमवार को परिसदन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ए दोड्डे व पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस. समेत...

कम मतदान वाले बूथों पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने पर दें विशेष ध्यान : आयुक्त
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाTue, 19 Nov 2019 01:34 AM
ऐप पर पढ़ें

स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर कोल्हान आयुक्त वीरेंद्र कुमार ने सोमवार को परिसदन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ए दोड्डे व पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस. समेत अन्य पदाधिकारियों संग बैठक कर दिशा निर्देश दिया। आयुक्त ने पी वन, पी टू, हेलीड्रॉपिंग, रिलोकेट बूथ व शैडो मतदान केंद्रों के बारे मे जानकारी लेते हुए कहा कि पिछले चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर विशेष ध्यान दिया जाय। कहा, सभी बूथों पर बिजली, पानी, टॉयलेट आदि कि समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। आयुक्त ने कहा चुनाव के दिन किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए पीठासीन पदाधिकारियों को दोबारा प्रशिक्षण देकर उनकी शंका दूर करें। 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए दिये जानेवाले पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट कराने की व्यवस्था का जायजा लिया।

आयुक्त ने प्रत्येक क्लस्टर पर अतिरिक्त ईवीएम व वीवीपैट रखने का निर्देश दिया। निर्धारित रूट चार्ट पर ही पोलिंग पार्टी की बस चलाने का निर्देश दिया। माइक्रो ऑब्जर्वर को पोलिंग पार्टी के साथ भेजने तथा सभी माइक्रो ऑब्जर्वर की जानकारी सामान्य ऑब्जर्वर को देने का निर्देश दिया गया। दिव्यांग मतदाताओं के लिए बूथों पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए कहा कि स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के रूप में बाइक रैली निकाले। मौके पर डीडीसी संजय कुमार, एसडीपीओ राकेश रंजन, आईटीडीए पीडी अरुण सांगा व डीआरडीए पीडी मुस्तकीम अंसारी समेत अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें