ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलासरायकेला में हर शुक्रवार बंद रहेंगी दुकानें

सरायकेला में हर शुक्रवार बंद रहेंगी दुकानें

नगर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दुकानदारों के सहमति से प्रत्येक शुक्रवार को सभी दुकान एवं प्रतिष्ठा को बंद रखने का निर्णय लिया है। चेंबर ऑफ कॉमर्स के...

सरायकेला में हर शुक्रवार बंद रहेंगी दुकानें
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाFri, 24 Jul 2020 03:25 AM
ऐप पर पढ़ें

नगर क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण बढ़ता देख चैंबर ऑफ कॉमर्स ने दुकानदारों की सहमति से प्रत्येक शुक्रवार को सभी दुकानें एवं प्रतिष्ठान को बंद रखने का निर्णय लिया है। चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी, महासचिव मनोज चौधरी एवं उपाध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल तथा अन्य चैंबर के सदस्यों ने स्थानीय दुकानदारों से बातचीत करते हुए प्रत्येक शुक्रवार को स्वेच्छा से दुकानें एवं प्रतिष्ठानें बंद करने का निर्णय लिया है।

महासचिव सह नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि इसके अलावा प्रतिदिन शाम पांच बजे के बाद दवा दुकानों को छोड़ अन्य सभी प्रकार के प्रतिष्ठान फल, सब्जी, राशन और दूध की दुकान इत्यादि सभी स्वेच्छा से बंद रखेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें