ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलाजिले में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा, तेजी लाने का निर्देश

जिले में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा, तेजी लाने का निर्देश

जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी की अध्यक्षता में सोमवार को कार्य प्रमंडल से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभागवार संचालित योजनाओं की क्रमवार समीक्षा कर कार्य मे...

जिले में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा, तेजी लाने का निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाTue, 01 Sep 2020 03:42 AM
ऐप पर पढ़ें

उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने सोमवार को विभागवार संचालित योजनाओं की समीक्षा कर तेजी लाने का निर्देश दिया।

जिला समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त की अध्यक्षता में कार्य प्रमंडल से संबंधित बैठक हुई।

बताया गया कि राज्य संपोषित योजना के अंतर्गत कुल 26 योजनाएं संचालित हैं, जिनमें से छह योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं जबकि 20 अपूर्ण हैं। केंद्र संपोषित योजना अंतर्गत कुल 17 योजनाएं संचालित हैं, जिनमें से तीन पूर्ण हो चुकी है तथा 14 अपूर्ण है। अनाबद्ध निधि अंतर्गत 84 योजनाएं हैं, जिनमें से 78 पूर्ण हो चुकी है और छह अपूर्ण है। ग्रामीण विकास प्रमंडल मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अंतर्गत जिले में पांच पुल निर्माण योजना क्रियान्वित की जा रही है। बताया गया विद्युत प्रमंडल में तीन योजनाएं संचालित हैं, जिसमें सभी का कार्य प्रगति पर है। भवन प्रमंडल पंचायत भवन में कुल छह तहसील कचहरी का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें चार योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं। जयकान में तहसील कचहरी निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध नहीं है, जिस पर पंचायत भवन जयकान के पास उपलब्ध भूमि में निर्माण शुरू करने के लिए एडीसी को निर्देश दिया गया।

मौके पर उप विकास आयुक्त प्रवीण गागराई, डीआरडीए पीडी मुस्तकीम अंसारी समेत संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें