ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलासरायकेला में स्कूल प्रबंध समिति को बताई जिम्मेवारी

सरायकेला में स्कूल प्रबंध समिति को बताई जिम्मेवारी

शिक्षा के बुनियादी ढांचे में विद्यालय प्रबंध समिति की भूमिका अहम है। अगर सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शक्षिा देनी है तो विद्यालय प्रबंध समिति को प्रभावशाली नेतृत्व की भूमिका में आना होगा। यह...

सरायकेला में स्कूल प्रबंध समिति को बताई जिम्मेवारी
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाSat, 23 Sep 2017 11:12 PM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षा के बुनियादी ढांचे में विद्यालय प्रबंध समिति की भूमिका अहम है। अगर सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शक्षिा देनी है तो विद्यालय प्रबंध समिति को प्रभावशाली नेतृत्व की भूमिका में आना होगा। यह बातें प्रखंड उप प्रमुख नरेश महतो ने शनिवार को बालक मध्य विद्यालय में आयोजित प्रखंड स्तरीय विद्यालय प्रबंध समिति के सम्मेलन सह प्रशक्षिण शिविर में कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्कूल के संचालन का जिम्मा प्रबंध समिति के जरिये ग्रामीणों के हाथों में सौंपा है। बीईईओ दिलीप कुमार ने कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति को जानकारी दी गयी कि स्कूल में एमडीएम के संचालन से लेकर स्कूल संचालन की सारी जिम्मेवारी समिति पर है। सम्मेलन में प्रखंड की समितियों के अध्यक्ष, सचिव और सीआरपी-बीआरपी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें