ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलासरायकेला में 14 जुलाई से शुरू होगा रथयात्रा महोत्सव

सरायकेला में 14 जुलाई से शुरू होगा रथयात्रा महोत्सव

सरायकेला की मौसीबाड़ी मंदिर में श्री जगन्नाथ मेला समिति की बैठक बादल दुबे की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में रथयात्रा के अवसर पर सरायकेला में आगामी 14 जुलाई से 23 जुलाई तक चलने वाले रथयात्रा महोत्सव...

सरायकेला में 14 जुलाई से शुरू होगा रथयात्रा महोत्सव
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाTue, 03 Jul 2018 04:23 PM
ऐप पर पढ़ें

सरायकेला की मौसीबाड़ी मंदिर में श्री जगन्नाथ मेला समिति की बैठक बादल दुबे की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में रथयात्रा के अवसर पर सरायकेला में आगामी 14 जुलाई से 23 जुलाई तक चलने वाले रथयात्रा महोत्सव पूर्व की तरह सौहार्दपूर्ण वातावरण में धूमधाम से मनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावे रथ यात्रा महोत्सव के दौरान सरायकेला थाना चौक से अनुमंडल चौक तक मांस मदिरा, अंडा की बिक्री पर प्रतिबंध रखने, मेला में सभी प्रकार के खाद्य पदार्थ ताजा गुणवत्ता युक्त एवं उचित मूल्य विक्रय करवाने, मेला में मनोरंजन के लिए ब्रेक डांस, बिजली झूला, नाव, ड्रेगन ट्रेन, मिकी माउस, मीना बाजार, घरेलू सामान, खिलौना, फास्ट फूड, स्नैक्स इत्यादि स्टॉल लगाए जाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावे प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी देव सभा में श्रीकृष्ण का योगमाया अवतार रासलीला का चित्रण किया जाएगा, जो आकर्षण का केंद्र होगा। रथयात्रा महोत्सव को सफल बनाने के लिए सर्वसम्मति से श्री जगन्नाथ मेला समिति का अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी एवं सचिव छोटेलाल साहू और गोविंद साहू को मनोनीत किया गया। इस समिति के कार्यकारणी सदस्य सुदीप पटनायक, बलराम साहू, विकास चौधरी, सपन कामिला, गौतम नायक, दीपक साहू, विक्की साहू, रितेश साहू, विश्वजीत मोदक, राहुल महंती, अजय कुमार महतो, रितिक कुमार साहू, रवि कुमार नाग, इंद्रो सिंह मोदक, गुना सिंह मोदक, संतोष प्रजापति, मंगल साहू, शुभम मिश्रा, रोशन साहू, राकेश साहू विक्की कुमार साहू आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें