ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलासरायकेला जेल में छापेमारी, दो मोबाइल व गांजा बरामद

सरायकेला जेल में छापेमारी, दो मोबाइल व गांजा बरामद

सरायकेला जेल में गुरुवार सुबह करीब साढ़े चार बजे एसडीओ संदीप दुबे और एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी। छापेमारी करीब दो घंटे तक चली। छापेमारी ने बंदियों के पास से दो मोबाइल, एक...

सरायकेला जेल में छापेमारी, दो मोबाइल व गांजा बरामद
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाThu, 05 Oct 2017 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

सरायकेला जेल में गुरुवार सुबह करीब साढ़े चार बजे एसडीओ संदीप दुबे और एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी। छापेमारी करीब दो घंटे तक चली। छापेमारी ने बंदियों के पास से दो मोबाइल, एक सिम, एक छुरी, एक कैंची, चार चिलम और चार पुड़िया गांजा बरामद किया गया। एसडीओ करीब साढे चार बजे पुलिस पदाधिकारी और जवानों के साथ जेल के अंदर गये। जेल के अंदर सारे वार्डों में एक साथ सघन जांच की गयी। सरायकेला के एसडीपीओ अविनाश कुमार ने अपने आवास में प्रेसवार्ता में कहा कि छापेमारी रुटीन वर्क के तहत की गयी थी। जेल में छापेमारी लगातार होने से जेल के बदिंयों की व्यवस्था में सुचारू रूप से चलती है। बंदियों को डर बना रहता है कि छापेमारी के दौरान अवांछित सामग्री के साथ पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। कुमार ने कहा कि जेल में हुई छापेमारी में सरायकेला, कांड्रा, राजनगर और खरसावां के थाना प्रभारी समेत जिले के करीब 75 पुलिस जवान शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें