Police Arrests Man for Cattle Smuggling in Saraikela Farmers Demand Investigation साप्ताहिक हाट से खरीद कर ला रहे पशुधन को पकड़ा पुलिस,राष्ट्रपति को पत्र लिख जांच कर कार्रवाई करने का आग्रह, Saraikela Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSaraikela NewsPolice Arrests Man for Cattle Smuggling in Saraikela Farmers Demand Investigation

साप्ताहिक हाट से खरीद कर ला रहे पशुधन को पकड़ा पुलिस,राष्ट्रपति को पत्र लिख जांच कर कार्रवाई करने का आग्रह

सरायकेला में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के क्षेत्र के पास तीन जोड़ी बैल के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोप है कि वह बैल मवेशियों की तस्करी कर रहा था। किसानों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाSun, 29 Dec 2024 06:08 PM
share Share
Follow Us on
साप्ताहिक हाट से खरीद कर ला रहे पशुधन को पकड़ा पुलिस,राष्ट्रपति को पत्र लिख जांच कर कार्रवाई करने का आग्रह

सरायकेला: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के क्षेत्र रायरंगपुर से सटे बांदडा साप्ताहिक हाट से सरायकेला खरसावां जिले के अरुवां (रोलाडीह) ला रहे तीन जोड़ी बैल के साथ वाहन समेत एक व्यक्ति को सरायकेला पुलिस ने पकड़ लिया। तमाम साक्ष्य दिए जाने पर भी पुलिस केवल दलालों की ही बात सुनती रही और अंततः एक व्यक्ति को मवेशियों की तस्करी का आरोप लगाते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और सभी बैल थाना परिसर में रखे गए हैं। इस संबंध में राजनगर थाना क्षेत्र के डांगरडीहा गांव निवासी रंजन दलाई ने तमाम साक्ष्य देते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर मामले की उच्च स्तरीय जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। पत्र की एक प्रतिलिपि जिले के पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत को भी सौंपी गई है। लिखे गए पत्र में कहा गया है कि वे जप्त किए गए 3 जोड़े बैल रजनीकांत प्रधान, रंजन प्रधान एवं विश्वजीत प्रधान के हैं जो खरसावां थाना क्षेत्र के रोलाडीह गांव के हैं। तीनों किसान है। वे 26 दिसंबर को रायरंगपुर से सटे बांदडा साप्ताहिक हाट से बैल खरीद कर सरायकेला ला रहे थे इसी दौरान सरायकेला के मांजनाघाट पुल के पास पुलिस द्वारा वाहन एवं बैल जप्त किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।