कुचाई में सबकी योजना सबका विकास अभियान पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम
कुचाई प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में सबकी योजना सबका विकास अभियान के अंतर्गत पंचायती राज जनप्रतिनिधियों तथा ब्लॉक कर्मियों का प्रखंड स्तरीय...

खरसावां। कुचाई प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में सबकी योजना सबका विकास अभियान के अंतर्गत पंचायती राज जनप्रतिनिधियों तथा ब्लॉक कर्मियों का प्रखंड स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन कुचाई प्रमुख गुड्डी देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर श्रीमती कुजूर ने कहा कि आम सहभागिता के बिना ग्राम पंचायत का विकास संभव नहीं है। विकास की रूपरेखा तैयार करने के लिए आम जनता की सहायता जरूरी है। स्थानीय आवश्यकताओं के आधार पर एक सुविचारित ग्राम पंचायत विकास योजना समुदायों की समावेशी प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगी। इस पहल के तहत, ग्राम पंचायतों को सभी बाहरी व आंतरिक संसाधनों का उचित प्रबंधन करते हुए लोगों की मंजूरी के साथ एक जीपीडीपी विकसित करनी चाहिए। उन्मुखीकरण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत विकास योजना जन योजना अभियान-2023 के उद्देश्य सतत विकास लक्ष्यों के स्थायीकरण के लिए चिन्हत विषय, सकारात्मक वातावरण, निर्माण योजना, निर्माण प्रक्रिया, अभिशरण के माध्यम से योजना निर्माण के बारे में विस्तृत रूप से मास्टर ट्रेनर रंजीत आचार्य के द्वारा बताया गया। इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मुख्य रूप सें कुचाई प्रमुख गुड्डी देवी, बीडीओ सुजाता कुजूर, कुचाई उप प्रमुख सुखदेव सरदार, मुखिया रेखामनी उरांव, मुखिया देवचरण हाईबुरू, मुखिया सरस्वती मिज, सुभाष चंद्र हादसा, गदाधर सतपति, सुमित कवि, मनोरंजन मांझी सहित सभी मुखिया, पंचायत सचिव, जेएसएलपीएस व मनरेगा कर्मी आदि उपस्थित थे।
