जिले के पिकनिक स्पॉट तैयार, पुलिस पदाधिकारी संग 200 जवान सुरक्षा में रहेंगे तैनात
तस्वीर: 30 सरायकेला 4 व 5–पिकनिक स्पॉट कनेक्शन करते जिला एसपी मुकेश कुमार विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर दंडाधिकारी के भी नियुक्ति, प्रत्येक पिकनिक स्पॉट मे

सरायकेला, संवाददाता। नववर्ष को लेकर जिले के पिकनिक स्पॉट सैलानियों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सोमवार को एसपी मुकेश कुमार ने सभी पिकनिक स्पॉट का जायजा लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया। पिकनिक स्पॉट में पुलिस पदाधिकारी के अलावा जवानों की तैनाती होगी। जिले में 170 से अधिक जवानों की तैनाती विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर होगी। इसके अलावा लगभग 30 पदाधिकारी भी नियुक्ति किये गये हैं। वहीं, दंडाधिकारियों री की भी नियुक्ति की गई है।
हुड़दंग रोकने को बनाया गया कंट्रोल रूम : पिकनिक स्पॉट पर किसी तरह का हुड़दंग न हो इसे लेकर कंट्रोल रूम बनाया गया है। चांडिल डैम में लगभग 20 से अधिक पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। 15 जवानों की तैनाती एक सप्ताह पहले ही कर दी गयी है। फिलहाल, अभी पांच जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। खरसावां के आकर्षिणी मंदिर परिसर, कुचाई की सोना नदी के बिदरी घाट, सरायकेला की खरकई नदी के माजना घाट व मिरगी चिंगड़ा, राजनगर के काशीदा डैम व भीमखंदा, गम्हरिया के सीतारामपुर डैम व गांजिया बराज में बड़ी संख्या में लोग अपने सगे संबंधियों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचते हैं। यहां भी पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है। सोमवार को भी कई स्थानों पर दोस्त सगे संबंधियों के साथ लोग पिकनिक मनाने के लिए जिले के अलग अलग लोकेशन पर पहुंचे थे, जहां जमकर मस्ती की। इस दौरान लोगों को नाचने-गाने के साथ-साथ लजीज व्यंजन बना एक दूसरे के साथ आनंद लिया। आकर्षिणी पीठ, भीमखंदा, मिरगी चिंगड़ा आदि क्षेत्र में पिकनिक को पहुंचे लोगों ने पहले यहां पूजा स्थलों पर पूजा-अर्चना कर मत्था टेका। इसके पश्चात सगे संबंधियों संग पिकनिक का आनंद लिया।
......
कोट-
जिला के सभी पिकनिक स्पॉट पर जवानों की तैनाती की गई है। हुड़दंग करने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। शांतिपूर्ण तरीके से लोग नववर्ष के अवसर पर पिकनिक का मजा लें, पूरी सुरक्षा मिलेगी। उपद्रव फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी गई है। यदि गलत तरीके से किसी तरह की हरकत करते हुए कोई पकड़ा जाता है तो उसपर कार्रवाई होगी।
-मुकेश कुमार लुणायत, एसपी, सरायकेला-खरसावां
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।