सरायकेला को पराजित कर नीमडीह टीम बनी चैंपियन
खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल...

खरसावां। खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में नीमडीह प्रखंड की विजेता टीम ने सरायकेला प्रखंड की टीम को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से पराजित कर खिताब हासिल किया। विजेता नीमडीह के साथ उपविजेता सरायकेला की टीम 18 से 20 दिसंबर तक चाईबासा में आयोजित प्रमंडल स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी।
प्रतियोगिता का उद्घाटन अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार, बीडीओ गौतम कुमार एवं थाना प्रभारी प्रकाश कुमार रजक ने किया।
प्रतियोगिता में नीमडीह की टीम ने सेमीफाइनल में सरायकेला को शूटआउट में जबकि सरायकेला की टीम ने ईचागढ़ की टीम को 1-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था।
इस तीन दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल के महिला वर्ग का मैच 14 दिसंबर की सुबह 9 बजे से शुरू होंगे। प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका संतोष महतो, सुरेश महतो, लील चांद बारीक, दिकू हेंब्रम, देवा नायक एवं अन्य निभाई। इस दौरान मुख्य रूप से डीएसएस सचिव मो. दिलदार, संजय सुंडी, बलराम महतो आदि उपस्थित थे।
