शारीरिक सम्बंध बनाने से इनकार करने पर प्रेमी ने कर दी प्रेमिका की हत्या,नही हुआ था दुष्कर्म
सरायकेला में 24 वर्षीय संजना हांसदा की हत्या उसके प्रेमी रोहित मुर्मू ने की। रोहित ने संजना को शादी का झांसा देकर सरायकेला लाया और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला। जब संजना ने इनकार किया, तो उसने...
सरायकेला: सरायकेला राजनगर मुख्य मार्ग पर सरायकेला थानांतर्गत स्थित राधा स्वामी सत्संग के समीप खरकई नदी के पास पांच दिन पहले आरआईटी थाना क्षेत्र के मीरुडीह सीतारामपुर निवासी संजना हांसदा (24) की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने युवती की हत्या के आरोप में उसके प्रेमी सीनी के चड़कापत्थर निवासी रोहित मुर्मू उर्फ घासीराम मुर्मू (19) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। युवक ने सीमेंट के पोल से मारकर युवती की हत्या कर दी थी। उक्त जानकारी मंगलवार को जिले के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने दी। उन्होंने कहा कि प्रेमी रोहित मुर्मू प्रेमिका संजना को शादी का झांसा देकर उसे बुधवार की शाम अपने साथ उसके घर से बहला फुसला कर सरायकेला ले आया। सरायकेला लाने के बाद प्रेमिका के साथ रोहित मुर्मू शारीरिक संबंध बनाना चाहता था लेकिन युवती ने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों में बकझक शुरु हो गई और प्रेमी रोहित मुर्मू ने प्रेमिका संजना हांसदा की हत्या कर फरार हो गया।
---
शव की पहचान नहीं होने से चार दिनों तक बचा रहा आरोपी
---
संजना का शव घटनास्थल व आस पास के ग्रामीण नहीं पहचान रहे थे। अज्ञात शव होने के कारण पुलिस को अनुसंधान में परेशानी हो रही थी। लेकिन सोमवार को जब संजना के परिजनों ने शव की पहचान की तो मामला खुलने लगा और संजना के मोबाइल नंबर में होने वाली कॉल का डिटेल निकाला गया तो मामला खुल गया और पुलिस आरोपी प्रेमी को उसके घर से ही दबोच लिया। संजना अपने प्रेमी से पांच वर्ष की बड़ी थी।
---
क्या है मामला
---
हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात शव होने के कारण सरायकेला थाना प्रभारी के स्वयं के बयान के आधार पर अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। आरोपी के निशानदेही पर उसके घर से मृतिका का मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त काले रंग की मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया है। दूसरी ओर पुलिस ने मृतिका की एक जोड़ी चप्पल,घटना में प्रयुक्त खून लगा हुआ सीमेन्ट का पीलर,मृतिका का मोबाईल, आधा बचा हुआ 600 एमएल कोल्ड ड्रिंग्स को भी साक्ष्य के लिए जब्त कर लिया है।छापामारी दल में सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सवैया,पुलिस निरीक्षक शम्भु प्रसाद गुप्ता,थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल व अनुसंधानकर्ता ब्रजेश कुमार सहित अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।