Municipal Cleaners End Protest After Assurance of Payment from Executive Officer नगर पंचायत की सफाई कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना कुछ घंटे में ही समाप्त, Saraikela Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSaraikela NewsMunicipal Cleaners End Protest After Assurance of Payment from Executive Officer

नगर पंचायत की सफाई कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना कुछ घंटे में ही समाप्त

सरायकेला में नगर पंचायत के सफाईकर्मियों ने अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था। सफाई कर्मियों ने कहा कि उन्हें समय पर मानदेय नहीं मिल रहा है। कार्यपालक पदाधिकारी शशि शेखर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाSat, 28 Dec 2024 01:18 AM
share Share
Follow Us on
नगर पंचायत की सफाई कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना कुछ घंटे में ही समाप्त

सरायकेला, संवाददाता। नगर पंचायत के सफाईकर्मियों द्वारा तीन सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार से शुरू किया गया अनिश्चितकालीन धरना कुछ घंटे में ही समाप्त हो गया। अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मियों ने कहा कि पिछले कई महीनो से मानदेय नहीं बढ़ाया जा रहा है जिसके कारण काम करना मुश्किल हो गया है समय पर मानदेय तक नहीं मिलता है। इस दौरान सफाई कर्मियों ने शुक्रवार को पूरी तरह से शहर में काम ठप कर दिया सफाई नगर का नहीं हुआ। नगर के एक भी मोहल्ला से कचरा का उठाव नहीं किया गया। नगर पंचायत कार्यालय परिसर में सुबह से ही सफाई कर्मी धरने पर बैठ गए। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। हालांकि कार्यपालक पदाधिकारी शशि शेखर सुमन के हस्तक्षेप से सफाईकर्मियों को मनाने में सफलता मिली। धरना स्थल पर पहुंचे नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शशि शेखर सुमन ने सफाईकर्मियों को भरोसा दिलाया कि उनकी सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा।

नगर को सफाई करते हैं लेकिन सही समय पर नहीं मिलता पैसा

सफाईकर्मियों ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमलोग नगर की स्वच्छता के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। हमारी मांगों के लिए सड़क पर बैठना पड़ा। 10 दिनों के अंदर यदि समय पर भुगतान नहीं होती है तो पुनः एक बार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे।

समझौता होने के बाद देर शाम को अपने काम में जुटे कुछ सफाई कर्मी

धरना समाप्त होने के बाद नगर पंचायत क्षेत्र की सफाई व्यवस्था सामान्य हो गई। गुदड़ी सब्जी मार्केट और अन्य क्षेत्रों में सफाईकर्मी वापस अपने काम पर लौट आए। हालांकि अधिकतर सफाई कर्मी पर नहीं गए।

सफाईकर्मियों ने 10 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है। हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द सफाई कर्मियों की समस्याओं को दूर किया जाए। अब नियमित रूप से नगर में साफ-सफाई होगी।

-शशि शेखर सुमन, कार्यपालक पदाधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।