ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलाविधायक ने अलकडीहा गांव में किया सड़क का शिलान्यास

विधायक ने अलकडीहा गांव में किया सड़क का शिलान्यास

विधायक चंपई सोरेन ने गुरुवार को अलकडीहा गांव में सड़क का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस सड़क का निर्माण होने से सुदूर क्षेत्रों के ग्रामीणों को अब जिला समाहरणालय आने के लिए लंबी दूरी...

विधायक ने अलकडीहा गांव में किया सड़क का शिलान्यास
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाThu, 07 Sep 2017 06:47 PM
ऐप पर पढ़ें

विधायक चंपई सोरेन ने गुरुवार को अलकडीहा गांव में सड़क का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस सड़क का निर्माण होने से सुदूर क्षेत्रों के ग्रामीणों को अब जिला समाहरणालय आने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। अब बड़ाकांकड़ा गांव से लोग सीधे जिला समाहरणालय आ सकेंगे। सड़क की लागत करीबन एक करोड़ 31 लाख है। इस मौके पर सोना राम बोदरा, मुखिया सुधीर चंद्र बोदरा, शंभु अचार्या, टुलू आचार्या, लीपू मोहंती, आदित्य महतो समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें