सिजुलता में श्री श्री सार्वजनिक माँ दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल में जुटे श्रद्धालु, पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की
राजनगर में महाष्टमी के मौके पर मां दुर्गा की पूजा सादगी से की जा रही है। बड़ा सिजुलता में श्री श्री सार्वजनिक माँ दुर्गा पूजा समिति ने 1979 से पूजा का आयोजन किया है। श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से पूजा...

राजनगर : आज महाष्टमी है। हर तरफ मां के आठवें स्वरूप की पूजा हो रही है। इधर राजनगर प्रखंड के बड़ा सिजुलता में श्री श्री सार्वजनिक माँ दुर्गा पूजा समिति द्वारा इस वर्ष सादगी से मां दुर्गा की पूजा अर्चना हो रही है। वहीं महाष्टमी में बड़ा सिजुलता, छोटा सिजुलता, हेंसल, डांगरडीहा, उरुघुटु , बनकटी, गोविंदपुर, रुतडीह, जामबनी तथा आसपास के कई श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। कमेटी के अध्यक्ष नींबू महाकुड़ ने बताया कि इस स्थल पर दुर्गा पूजा मंदिर की स्थापना 1979 में हुई, और तब से लेकर अब तक हर्षोल्लास के साथ यहां पूजा अर्चना होती आ रही ही।
वहीं श्रद्धालु भी भक्ति भाव के साथ सरकारी आदेशों का पालन करते हुए मां की आराधना करने पहुंच रहे हैं। वहीं देवी दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा और पूजा अर्चना में दिलीप पांडा, गणेश पांडा, बलराम पांडा, सरोज पांडा आदि पुजारियों द्वारा पूजा अर्चना की गई। इस आयोजन को सफल बनाने में यंग बॉयस क्लब बड़ा सिजुलता के अध्यक्ष नींबू महाकुड़, सचिव परेश महाकुड़,कोषाध्यक्ष उत्तम महाकुड़, उपाध्यक्ष घनश्याम महाकुड़, चित्रसेन महाकुड़, विभीषण महाकुड़, श्यामसुंदर महाकुड़, हरीश महाकुड़, प्रवीर महाकुड़, उत्पल महाकुड़, कार्तिकेश्वर बारीक, जेना प्रधान आदि का सराहनीय योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




