ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलाग्रामसभा में तैयार की गयी योजनाओं की सूची

ग्रामसभा में तैयार की गयी योजनाओं की सूची

खरसावां प्रखंड के विभिन्न गांवों में सबकी योजना सबका विकास अभियान-2022 के अंतर्गत ग्रामवार योजना चयन अभियान चलाया जा रहा...

ग्रामसभा में तैयार की गयी योजनाओं की सूची
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाWed, 27 Oct 2021 08:21 PM
ऐप पर पढ़ें

खरसावां। खरसावां प्रखंड के विभिन्न गांवों में सबकी योजना सबका विकास अभियान-2022 के अंतर्गत ग्रामवार योजना चयन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत ग्रामवार योजना चयन को सूचीबद्ध किया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को खरसावां की तेलाईडीह पंचायत के बडासरगीडीह, जोरडीहा के सोनापोस, कृष्णापुर के कुदासिंगी व कृष्णापुर में, दलाईकेला के हिन्दुसाइ, बडाआमदा के बुढ़ीतोपा में, जोजोडीह के तेलीसाई में, रिडिंग के रायजामा में, बिटापुर के बिटापुर में, चिलकू के बड़गांव में, बुरूडीह के माहलीसाई में, हरिभंजा के पुंडिदा में, सिमला के सिमला में ग्रामसभा कर योजना का चयन किया गया। साथ ही विकास योजनाओं को सूचीबद्ध किया गया।

इसके अलावा मूलभूत समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया। खरसावां के कुदासिंगी में हुई ग्रामसभा में मुखिया दश्रथ सोय, उपमुखिया रामलाल महतो, रोजगार सेवक दिवाकर महतो, रानी बानरा, भारती महतो, लवकुश प्रधान सहित विभिन्न ग्राम सभा में मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें