बीएड सेमेस्टर-4 के परीक्षा केंद्र निर्धारित, बहरागोड़ा कॉलेज में बना होम सेंटर
कोल्हन विश्वविद्यालय ने 9 जनवरी 2025 से शुरू होने वाली बीएड सेमेस्टर-4 परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारित कर दिए हैं। बहरागोड़ा कॉलेज को होम सेंटर बनाया गया है, जबकि जमशेदपुर में कई अन्य कॉलेजों में...

सरायकेला। कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने 9 जनवरी 2025 से होने वाली बीएड सेमेस्टर-4 की परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारित कर लिया है। बहरागोड़ा कॉलेज बहरागोड़ा के लिए होम सेंटर बनाया गया है। कॉलेज में ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसके अलावा करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर में 5 कॉलेजों के केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें ग्रेजुएट कॉलेज जमशेदपुर, को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर, जामिनीकांत बीएड कॉलेज सालबोनी, आशु किस्कू एंड रवि किस्कू मेमोरियल बीएड कॉलेज चांडिल, एमबीएनएस कॉलेज एजुकेशन जमशेदपुर शामिल हैं। वहीं, ग्रेजुएट कॉलेज जमशेदपुर में तीन कॉलेज के विद्यार्थी परीक्षा लिखेंगे। जिसमें करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर, जामिनी कल्याणी बीएड कॉलेज सालबोनी तथा स्वामी विवेकानंद बीएड कॉलेज सलबोनी शामिल हैं। इसी तरह डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन जमशेदपुर में भी दो कॉलेज के केंद्र बनाये गये हैं। इसमें श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन आदित्यपुर तथा रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन घाटशिला का केंद्र बनाया गया है। जबकि जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर में मधुसूदन महतो टीचर ट्रेनिंग कॉलेज चक्रधरपुर का केंद्र बना दिया गया है। इसी तरह महिला कॉलेज चाईबासा के लिए टाटा कॉलेज चाईबासा को परीक्षा केंद्र बना दिया गया है। जबकि श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन आदित्यपुर के लिए डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन जमशेदपुर का केंद्र बनाया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ अजय कुमार चौधरी ने कहा कि परीक्षा केंद्र के सभी प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर हर तरह का प्रयास किया जाए।
सभी परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य, परीक्षा विभाग ने दिया आदेश
कोल्हन विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अजय कुमार चौधरी ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है। वैसे कॉलेज जहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाये गये हैं, उन कॉलेजों को निर्देश दिया है कि अविलंब कैमरा लगाएं, जिससे कि कदाचार होने से रोका जा सके। बताया कि उड़नदस्ता टीम का गठन कर लिया गया है। यह परीक्षा केंद्र में जाकर जांच करेगी। मालूम हो कि कोल्हान विश्वविद्यालय के सेमेस्टर-4 की परीक्षा सेकंड पाली में ही आयोजित होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।