Kolhan University Graduation Ceremony Delayed Despite Preparations and Budget Allocated कोल्हान विश्वविद्यालय में छठे दीक्षांत को लेकर 2 साल से तैयारी, अबतक जारी नहीं हुई तिथि , Saraikela Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSaraikela NewsKolhan University Graduation Ceremony Delayed Despite Preparations and Budget Allocated

कोल्हान विश्वविद्यालय में छठे दीक्षांत को लेकर 2 साल से तैयारी, अबतक जारी नहीं हुई तिथि

कोल्हान विश्वविद्यालय ने पिछले 2 सालों से छठवें दीक्षांत समारोह की तैयारी की है, लेकिन अभी तक तारीख नहीं आई है। 15 लाख का बजट निर्धारित किया गया है, जिसमें से कुछ राशि खर्च हो चुकी है। 39 गोल्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाMon, 30 Dec 2024 12:46 AM
share Share
Follow Us on
कोल्हान विश्वविद्यालय में छठे दीक्षांत को लेकर 2 साल से तैयारी, अबतक जारी नहीं हुई तिथि

सरायकेला ।कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पिछले 2 साल से छठवां दीक्षांत समारोह की तैयारी हो रही है। लेकिन अभी तक दीक्षांत समारोह की तिथि जारी तक नहीं हुई है। दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय ने 15 लाख का बजट भी निर्धारित कर लिया है। इसमें से कुछ राशि भी खर्च हो चुका है। लेकिन दीक्षांत समारोह नहीं हुआ है। गोल्ड मेडलिस्ट के लिए गोल्ड पदक खरीद लिया गया है। 39 गोल्ड मेडलिस्ट के लिए लगभग 6 लाख रुपया की लागत से सोना का पदक खरीदा है। लेकिन अभी तक दीक्षांत समारोह की तिथि ही नहीं बनी है। समारोह का आश लगाए बैठे विद्यार्थियों में काफी आक्रोशित है। तत्कालीन कुलपति डॉ गंगाधर पांडा के कार्यकाल में ही दीक्षांत समारोह करने का निर्णय लिया जा चुका था। उस समय ही बजट भी स्वीकृत कर ली गई थी। विश्वविद्यालय ने सभी डिग्रीधारी के लिए डिग्री भी तैयार कर लिया है। हालांकि इसमें सिर्फ गोल्ड मेडलिस्ट का डिग्री तैयार है। छठवां दीक्षांत समारोह में सिर्फ गोल्ड मेडलिस्ट को ही शामिल करने का निर्णय लिया गया था। इसको लेकर तत्कालीन आयुक्त सह प्रभारी कुलपति मनोज कुमार के कार्यकाल के दौरान भी दीक्षांत समारोह करने का निर्णय हो चुका था। लेकिन राजभवन के आदेश नहीं आने पर समारोह लंबित पड़ा हुआ है। हालांकि इस बार भी दीक्षांत समारोह करने को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई थी। जुलाई माह में दीक्षांत समारोह करने का पूरा तैयार विश्वविद्यालय ने कर लिया था। लेकिन यह भी अधूरा लटक गया है।

2022 में दीक्षांत समारोह को लेकर विद्यार्थियों से लाखों रुपए की वसूली

कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 2022 में चौथा व पांचवा दीक्षांत समारोह के लिए प्रत्येक विद्यार्थी से 1000 रूपये रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया गया था। लेकिन 2022 में आयोजित दीक्षांत समारोह में सिर्फ गोल्ड मेडलिस्ट को ही सम्मानित किया गया। जबकि 1200 से अधिक विद्यार्थियों ने चौथा या पांचवा दीक्षांत समारोह के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। सभी विद्यार्थियों को डिग्री देने का निर्णय विश्वविद्यालय की ओर से किया गया था। गोल्ड मेडलिस्ट को छोड़ किसी भी डिग्रीधारी को दीक्षांत समारोह आयोजित कर सम्मानित नहीं किया। उन विद्यार्थियों का डिग्री अभी तक विद्यार्थियों को नहीं मिला है। कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सिंडिकेट में एक बैठक पारित कर वैसे विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन शुल्क वापस करने का निर्णय लिया गया था जिन्होंने चौथा व पांचवा दीक्षांत समारोह के लिए शुल्क जमा किया है। लेकिन लगभग 80% विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन शुल्क अभी तक वापस नहीं हुआ है। इधर, विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक वैसे विद्यार्थियों का पैसा ही वापस नहीं हो पाया। जिन्होंने साइबर कैफे में ऑनलाइन अपना पैसा जमा किया है। वही विद्यार्थी का ही पैसा देने में विश्वविद्यालय समर्थ रहा जिन्होंने अपने निजी नंबर से ऑनलाइन पेमेंट विश्वविद्यालय के खाते में किया था। लगभग 25 लाख रुपया विद्यार्थियों ने चौथा व पांचवा दीक्षांत समारोह में जमा किया था। लेकिन सिर्फ तीन से चार लाख रुपया ही वापस हो पाया। बाकी राशि अभी तक विश्वविद्यालय में पड़ा हुआ है। लेकिन इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से किसी तरह का कोशिश नहीं किया जा रहा।

39 गोल्ड मेडलिस्ट को ही इस बार के दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया जाएगा। सभी विद्यार्थियों के लिए अलग से गोल्ड मेडल तैयार कर लिया गया है। सभी गोल्ड मेडलिस्ट डिग्रीधारी का डिग्री भी बनकर तैयार है।

डॉ अजय कुमार चौधरी, परीक्षा नियंत्रक, कोल्हान विश्वविद्यालय

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।