प्रीमियर लीग हेतु खिलाडियों का हुआ ऑक्शन
खरसावां क्रिकेट प्रीमियर लीग-2025 का शुभारंभ 19 जनवरी को अर्जुन स्टेडियम में होगा। ऑक्शन में 6 टीमें शामिल हुईं, जिसमें स्टार प्लेयर ऑलराउंडर प्रताप सिंह स्वासी को 1000 प्वाइंट में रॉयल एंटरप्राइज...

खरसावां, संवाददाता। खरसावां क्रिकेट प्रीमियर लीग-2025 का शुभारंभ 19 जनवरी से खरसावां के अर्जुन स्टेडियम में होगा। खरसावां क्रिकेट क्लब द्वारा प्रीमियर लीग के लिए 6 टीमों के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन किया गया। ऑक्शन में 6 टीमें त्रिशूल के ऑनर शोभिक दाश, रियल टाइगर के ऑनर देवाशीष नायक, रॉयल एंटरप्राइजेज के मालिक मो. वसीम, गरुड़ के मालिक सौरव ज्योतिषी, आरआर के मालिक सूरज ज्योतिषी, बीकेआर के मालिक शीलू राउत सभी ने अपने सपोर्टेड स्टाफ के साथ ऑक्शन में खिलाड़ियों की बोली लगाई। स्टार प्लेयर के तहत इस साल के महंगे खिलाड़ी ऑलराउंडर प्रताप सिंह स्वासी के ऊपर लगा। उन्हें सबसे ज्यादा 1000 प्वाइंट में रॉयल एंटरप्राइज द्वारा खरीदा गया। इस दौरान ऑनर के साथ-साथ आयोजक समिति के अध्यक्ष आलोक दास, प्रताप सिंह स्वासी, धनंजय कर चौधरी, शुभम दाश, राजा पति मुख्य रूप से उपस्थित थे।
खरसावांः फोटो संख्या 5 खरसावां क्रिकेट प्रीमियर लीग के ऑक्शन में उपस्थित खिलाड़ी व ऑनर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।