Jharkhand Mukti Morcha Expels Leaders for Violation of Party Discipline झामुमो जिला उपाध्यक्ष व सचिव समेत पांच पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित, Saraikela Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSaraikela NewsJharkhand Mukti Morcha Expels Leaders for Violation of Party Discipline

झामुमो जिला उपाध्यक्ष व सचिव समेत पांच पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित

झामुमो ने जिला उपाध्यक्ष मो. मुरतेज अंसारी और जिला सचिव बुद्धेश्वर मार्डी को अनुशासन भंग करने पर 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। महासचिव विनोद पांडे ने बताया कि इन पर कार्रवाई जन संवाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाFri, 27 Dec 2024 01:20 AM
share Share
Follow Us on
झामुमो जिला उपाध्यक्ष व सचिव समेत पांच पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित

सरायकेला, संवाददाता झामुमो जिला उपाध्यक्ष मो. मुरतेज अंसारी व जिला सचिव बुद्धेश्वर मार्डी को पार्टी का अनुशासन भंग करने पर 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। इसे लेकर झामुमो केंद्रीय समिति के महासचिव विनोद पांडे ने गुरुवार को अधिसूचना भी जारी कर दी है।

महासचिव ने अपने पत्र में कहा है कि जन संवाद माध्यमों, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तथा जिला कमेटी के वरिष्ठ साथियों से मिली शिकायत जांच में सही पायी गयी। इसके बाद जिला उपाध्यक्ष व जिला सचिव पर कार्रवाई की गयी है। उन्होंने पत्र में कहा है कि पार्टी के जिम्मेदार पद पर रहते हुए पार्टी संविधान के खिलाफ काम किया। पार्टी नेतृत्व द्वारा लिए गए निर्णय के विपरीत कार्य कर पार्टी की छवि को धूमिल करने का कार्य किया है। इस कारण सभी पदों से पद मुक्त करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया गया है। इनके अलावा केंद्रीय सदस्य रुद्र प्रताप महतो, गोपाल महतो, पूर्व केंद्रीय सदस्य तरुण डे पर भी कार्रवाई करते हुए 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।