Jagannath Temple Meeting Renovation Plans and Community Support Initiatives जगन्नाथ सेवा समिति की हुई बैठक,मंदिर के रंग रोगन व मरम्मती समेत विभिन्न प्रस्तावों पर लगी मुहर, Saraikela Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSaraikela NewsJagannath Temple Meeting Renovation Plans and Community Support Initiatives

जगन्नाथ सेवा समिति की हुई बैठक,मंदिर के रंग रोगन व मरम्मती समेत विभिन्न प्रस्तावों पर लगी मुहर

सरायकेला में श्री जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मंदिर के विभिन्न हिस्सों की मरम्मती और रंग रोगन पर चर्चा की गई। अन्न प्रसाद व्यवस्था के लिए सहयोग राशि जमा करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाSun, 29 Dec 2024 02:48 PM
share Share
Follow Us on
जगन्नाथ सेवा समिति की हुई बैठक,मंदिर के रंग रोगन व मरम्मती समेत विभिन्न प्रस्तावों पर लगी मुहर

सरायकेला: स्थानीय श्री जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में रविवार को श्री जगन्नाथ सेवा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में मुख्य रुप से श्री जगन्नाथ मंदिर का लक्ष्मी कक्ष,अनसर गृह,मंदिर छत के सीढ़ी,रसोई घर एवं अन्यान्य आवश्यक मरम्मती एवं रंग रोगन कार्य करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में श्री जगन्नाथ सेवा समिति द्वारा प्रत्येक पूर्णिमा को अन्न प्रसाद व्यवस्था के लिए सहयोग राशि जमा करने,आजीवन सदस्यों का मंदिर दीवारित पट में नाम लेखन करने,श्री जगन्नाथ सेवा समिति कार्यसमिति की बैठक प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को आयोजित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में मन्दिर में हुए विभिन्न कार्यक्रमों के पिछले व्यवस्थाओं पर भी समीक्षा किया गया एवं कमियों पर ध्यान देते हुए भविष्य में मंदिर व्यवस्था में और भी ज्यादा सुधार करने पर जोर दिया गया। बैठक में श्री जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष राजा सिंहदेव,मार्गदर्शक मंडली के बादल दुबे,चन्द्रशेखर कर,गणेश सतपथी,चिरंजीवी महापात्र,परशुराम कवि, राजेश मिश्रा,सुमित महापात्र,दिपेश रथ एवं मुख्य पुजारी ब्रम्हानंद महापात्र सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।