ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलाबीडीओ ने दिया 31 मई तक आवास पूर्ण करने का निर्देश

बीडीओ ने दिया 31 मई तक आवास पूर्ण करने का निर्देश

खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानंद प्रसाद जायसवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत खरसावां प्रखंड के नारायणडीह, सिदाडीह व विटापुर गांव में बन रहे आवास के कार्य का औचक निरीक्षण...

बीडीओ ने दिया 31 मई तक आवास पूर्ण करने का निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाThu, 17 May 2018 05:02 PM
ऐप पर पढ़ें

खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानंद प्रसाद जायसवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत खरसावां प्रखंड के नारायणडीह, सिदाडीह व विटापुर गांव में बन रहे आवास के कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जायसवाल ने बताया कि वर्ष 2016-17 में खरसावां प्रखंड के लिए कुल 1,063 आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया था। इसमें से 1,016 आवास का प्लींथ लेबल, 896 आवास का लिंटन लेबल, 557 आवास का आरसीसी लेबल तथा 546 आवास का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। वर्ष 2017-18 के लिए खरसावां के विभिन्न पंचायतों में 241 प्रधानमंत्री आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें 188 आवास का प्लींथ लेबल, 92 आवास का लिंटन लेबल, 26 आवास का आरसीसी लेबल तथा 22 आवास का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष आवासों का निर्माण कार्य 31 मई तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। आवास निर्माण कार्य पूरा नहीं करने वाले लाभुकों से सूद समेत राशि वापस करने का निर्देश दिया गया है। ऐसा नहीं करने पर सर्टिफिकेट केस किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान लाभुकों को कार्य में प्रगति लाने, गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें