ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलाशिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाएं : सुशील

शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाएं : सुशील

राजमहल परिसर में उत्कल सम्मेलनी उड़िया शिक्षक-शिक्षिकाओं की मासिक बैठक जिला परिदर्शक सुशील षाड़ंगी की अध्यक्षता में की गई। बैठक में षाड़ंगी ने कहा कि ओड़िया भाषा-साहित्य की रक्षा करना शिक्षकों का...

शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाएं : सुशील
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाMon, 19 Feb 2018 07:39 PM
ऐप पर पढ़ें

राजमहल परिसर में उत्कल सम्मेलनी उड़िया शिक्षक-शिक्षिकाओं की मासिक बैठक जिला परिदर्शक सुशील षाड़ंगी की अध्यक्षता में की गई। बैठक में षाड़ंगी ने कहा कि ओड़िया भाषा-साहित्य की रक्षा करना शिक्षकों का कर्तव्य है। यदि शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करते हैं तो भाषा-साहित्य का विकास आवश्यक होगा। उन्होंने कहा कि ओड़िया भाषा-साहित्य को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लायें। शिक्षक समय पर स्कूल पहुंचें। शिक्षण कार्य में आदेशों की अवेहलना करने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उड़िया मातृभाषा में बच्चों को शिक्षा देकर उत्कल सम्मेलनी के उद्देश्यों को पूरा करना है। भाषा-संस्कृति की दिशा में सजग रहकर छात्रों को बेहतर शिक्षा देने का निर्देश दिया। बैठक में सपना नायक, अनिता दलबेहरा, शिवचरण महंती, चन्द्रभानु प्रधान, धरणोधर मंडल, सत्यव्रत चौहान, रशिका रंजन मिश्रा, रचिता महंती, रेणु महारणा, कनिका दे, रंजीता मंडल, सविता विषई आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें