Important Notice for Vehicle Owners E-Challan Payment Camp Scheduled in Saraikela सरायकेला-खरसावां: लंबित ई-चालान के निपटारे के लिए 24-25 को शिविर का होगा आयोजन, Saraikela Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSaraikela NewsImportant Notice for Vehicle Owners E-Challan Payment Camp Scheduled in Saraikela

सरायकेला-खरसावां: लंबित ई-चालान के निपटारे के लिए 24-25 को शिविर का होगा आयोजन

सरायकेला जिला परिवहन कार्यालय ने वाहन मालिकों के लिए ई-चालान भुगतान के लिए विशेष कैंप की सूचना जारी की है। यह कैंप 24 सितंबर को आदित्यपुर और गम्हरिया थाना परिसर में तथा 25 सितंबर को सरायकेला थाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाMon, 22 Sep 2025 04:20 PM
share Share
Follow Us on
सरायकेला-खरसावां: लंबित ई-चालान के निपटारे के लिए 24-25 को शिविर का होगा आयोजन

सरायकेला। जिला परिवहन कार्यालय ने उन सभी वाहन मालिकों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है, जिनके ई-चालान अभी तक लंबित हैं। इन लंबित चालानों के भुगतान के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी, यातायात पुलिस और मोटरयान निरीक्षक द्वारा विशेष कैंप का आयोजन किया गया है।आगामी 24 सितंबर को आदित्यपुर और गम्हरिया थाना परिसर में वाहन मालिक ई-चालान जमा कर सकते है वहीं 25 24 सितंबर को सरायकेला थाना परिसर में कैंप आयोजित होगा ।सभी लंबित ई-चालान वाले वाहन मालिकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने वाहन के पंजीकृत मोबाइल नंबर के साथ इन कैंपों में उपस्थित होकर अपने चालान का भुगतान सुनिश्चित करें।लंबित

ई-चालान का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से स्वीकार किया जाएगा, जैसे कि PhonePe, Google Pay, BHIM UPI इत्यादि से ।यह पहल लंबित चालानों को निपटाने और लोगों को असुविधा से बचाने के लिए की गई है। इस संबंध में, जिला परिवहन पदाधिकारी ने मोटरयान निरीक्षक, यातायात थाना प्रभारी और जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किए हैं। इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक और उपायुक्त को भी दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।