ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलासरायकेला में स्वास्थ्य विभाग ने की काम की समीक्षा

सरायकेला में स्वास्थ्य विभाग ने की काम की समीक्षा

सरायकेला सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार भवन में स्वास्थ्य विभाग का मासिक समीक्षा बैठक सिविल सर्जन डा. प्रियरंजन की अध्यक्षता में की गई। बैठक में सरायकेला व नीमडीह प्रखंडों में स्वास्थ्य संबंधी...

सरायकेला में स्वास्थ्य विभाग ने की काम की समीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाFri, 15 Jun 2018 05:19 PM
ऐप पर पढ़ें

सरायकेला सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार भवन में स्वास्थ्य विभाग का मासिक समीक्षा बैठक सिविल सर्जन डा. प्रियरंजन की अध्यक्षता में की गई। बैठक में सरायकेला व नीमडीह प्रखंडों में स्वास्थ्य संबंधी उपलब्धि सबसे कम पाई गई। इसके कारण कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। आगामी 15 जून से चलने वाले आईडीसीएफ कार्यक्रम के तहत सहिया द्वारा डोर-टु-डोर जाकर पांच वर्ष तक के बच्चों को ओआरएस का पैकेट वितरण करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे 15 जून से चलने वाले जेएमएसएसपीएम कार्यक्रम के तहत नौ माह से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को बिटामिन ए की खुराक देकर कुपोषित बच्चों की पहचान करने, डायरिया की रोकथाम के लिए ओआरएस एवं जिंक टैबलेट देने, डायरिया मरीज मिलने पर दो ओआरएस का पैकेट देने का निर्देश दिया गया। साथ ही एक पाउच को एक गिलास पानी में मिलाकर धीरे-धीरे पिलाने की बात कही गई। इसके बावजूद डायरिया नहीं रुकने पर स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करने का निर्देश दिया। मिजिल्स रूबेला अभियान 26 जून से शुरू होगा, जो अगले पांच सप्ताह तक चलेगा। इस अभियान के तहत इंजेक्टेबल वैक्सीन नौ माह से 15 साल तक के सभी बच्चों को दिया जाना है। अभियान के तहत जिले के 3,84,093 बच्चों को 2561 सेलेक्शन सेंटर सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों तथा सभी आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य केन्द्रों में कैंपेन करते हुए बच्चों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जिला मलेरिया पदाधिकारी डा. विजय कुमार, जिला आरसीएच पदाधिकारी डा. जुझार मांझी, डीपीएम विनय कुमार, सभी प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी, आयूष चिकित्सक, सभी बीपीएम, प्रखंड को-ऑर्डिनेटर आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें