ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलाक्राइम मीटिंग में एसडीपीओ ने दिया अपराध नियंत्रण का निर्देश

क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ ने दिया अपराध नियंत्रण का निर्देश

सरायकेला के एसडीपीओ सभाकक्ष में क्राइम मीटिंग का आयोजन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में की गई। क्राइम की समीक्षा करते हुए कुमार ने कहा कि क्षेत्र में कई तरह की अफवाहें फैल रही...

क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ ने दिया अपराध नियंत्रण का निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाTue, 05 Jun 2018 04:52 PM
ऐप पर पढ़ें

सरायकेला के एसडीपीओ सभाकक्ष में क्राइम मीटिंग का आयोजन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में की गई। क्राइम की समीक्षा करते हुए कुमार ने कहा कि क्षेत्र में कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं। पुलिस-प्रशासन हमेशा मुस्तैद रहे। आम जनता से किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने और यदि कहीं किसी भी प्रकार के टकराव की स्थिति पैदा होती है तो तत्काल पुलिस का सूचना देने की अपील की गई। एसडीपीओ ने सभी थाना प्रभारी एवं इस्पेक्टर को निर्देश दिया कि जून में पिछले माह से 50 प्रतिशत अपराध रिपोर्टिंग का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी थाना प्रभारी एवं इस्पेक्टर सक्रिय रहे। सभी पदाधिकारी नियमित रूप से क्षेत्र में गश्ती करे। इसके अलावे कुर्की-जब्ती, वारंटी डिस्पोजल पर विशेष ध्यान देने, महिलाओं से संबंधित मामले पर संवेदनशील रहने तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मामलों का निष्पादन करने आदि दिशा-निर्देश दिये गए। दौरान बैठक में सभी थाना प्रभारी व इंस्पेक्टर उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें