Garina FC Crowned Champions in 2024 Football Tournament Jay Maa Kera-E Wins Women s Final जीत स्पोर्टिंग पोड़ाडीह को पराजित कर गरीना एफसी बनी चैंपियन, Saraikela Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSaraikela NewsGarina FC Crowned Champions in 2024 Football Tournament Jay Maa Kera-E Wins Women s Final

जीत स्पोर्टिंग पोड़ाडीह को पराजित कर गरीना एफसी बनी चैंपियन

खरसावां में आयोजित तीन दिनी फुटबॉल प्रतियोगिता-2024 में पुरुष वर्ग के फाइनल में गरीना एफसी ने जीत स्पोर्टिंग पोड़ाडीह को 1-0 से हराकर चैंपियन बनी। महिला वर्ग में जय मां केरा-ए ने जय मां केरा-बी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाFri, 27 Dec 2024 01:23 AM
share Share
Follow Us on
जीत स्पोर्टिंग पोड़ाडीह को पराजित कर गरीना एफसी बनी चैंपियन

खरसावां, संवाददाता कुचाई के बीजार फुटबॉल मैदान में एमएससी टाइगर क्लब बीजार द्वारा आयोजित तीन दिनी फुटबॉल प्रतियोगिता-2024 के पुरुष वर्ग के फाइनल में जीत स्पोर्टिंग पोड़ाडीह को 1-0 से पराजित कर गरीना एफसी टीम चैंपियन बनी। वहीं, महिला वर्ग के फाइनल मैच में जय मां केरा-बी को पराजित कर जय मां केरा-ए की टीम विजेता बनी। पुरुष वर्ग में कोल्हान से कुल 48 व महिला वर्ग में 8 टीमों ने हिस्सा लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक दशरथ गागराई, समाजसेवी बासंती गागराई ने पुरुष वर्ग की विजेता गरीना एफसी को 30 हजार एवं उप विजेता टीम जीत स्पोर्टिंग पोड़ाडीह को 20 हजार रुपये, तीसरे स्थान पर रही प्रेम नगर जोजोहातु तथा चौथे स्थान पर रही सरंग एफसी को 15-15 हजार रुपये, पांचवें स्थान पर रही जय मां मनसा, छठे स्थान पर रही किन्द्रपनी एफसी, सातवें स्थान पर रही बम बम बलिराज तथा आठवें स्थान पर रही जूनियर एफसी डुमरडीह की टीम को 7-7 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया। महिला वर्ष की विजेता टीम जय मां केरा-ए को को 14 हजार एवं उप विजेता टीम जय मां केरा-बी को 9 हजार नकद देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा बेस्ट खिलाड़ी, मैन ऑफ द मैच एवं बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से भरत सिंह मुंडा, धर्मेंद्र सिंह मुडा, मुखिया करम सिंह मुंडा, मुखिया मंगल सिंह मुंडा, राहुल सोय, घनश्याम सोय आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।