ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलाजबरन बंद की दें व्हाट्सएप पर सूचना

जबरन बंद की दें व्हाट्सएप पर सूचना

पेट्रोल-डीजल के मूल्य में वृद्धि व महंगाई के विरोध में 10 सितंबर को कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों द्वारा आहूत झारखंड बंद से निपटने को जिला प्रशासन तैयार है। उपायुक्त छवि रंजन व पुलिस अधीक्षक चंदन...

जबरन बंद की दें व्हाट्सएप पर सूचना
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाMon, 10 Sep 2018 01:48 AM
ऐप पर पढ़ें

पेट्रोल-डीजल के मूल्य में वृद्धि व महंगाई के विरोध में 10 सितंबर को कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों द्वारा आहूत झारखंड बंद से निपटने को जिला प्रशासन तैयार है। उपायुक्त छवि रंजन व पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिंहा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि बंद के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे जिले में 45 संवेदनशील जगह घोषित किये गये हैं, जहां दंडाधिकारी के साथ सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गई है।

डीसी व एसपी ने बताया कि जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है, जिसमें सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं। किसी भी क्षेत्र में हिंसक घटना की जानकारी नियंत्रण कक्ष या पुलिस के व्हाटसअप नंबर 7667319509 पर दी जा सकती है। इसके अलावा बंदी से निपटने को लेकर थानावार 15 गश्ती दल बनाए गये हैं जो 24 घंटे क्षेत्र में गश्त करेंगे। सभी थाना में मेडिकल टीम रहेगी।

जिले के चिह्नित 45 संवेदनशील जगह :गम्हरिया थाना के दुर्गापूजा मैदान, उषा मोड़, महुलडीह चौक, आदित्यपुर थाना के आकाशवाणी चौक, शेरे पंजाब चौक, एस टाइप, आशियाना चौक, सुधा डेयरी, लाल बिल्डिंग, सरायकेला थाना के बिरसा चौक, मुख्य बाजार, सीनी मोड़, गैरेज चौक, कोलाबीरा, तिरुलडीह थाना के तिरुलडीह डैली मार्केट, कुकडू प्रखंड कार्यालय, खरसावां थाना के चांदनी चौक, मोटू चौक आमदा, कांड्रा थाना के कांड्रा मोड़, मुख्य बाजार, रेलवे स्टेशन, ईचागढ़ थाना के मिलन चौक, टीकर, राजनगर थाना के एनएच 220 रोला, राजनगर बाजार, हेंसल बाजार, कुचाई थाना के कुचाई चौक, कपाली थाना के तामोलिया चौक, दुमुहानी पुल, टीओपी कपाली, नीमडीह थाना क्षेत्र के चांडिल रेलवे स्टेशन, चांडिल बाजार, लुपुंगडीह चौक, रघुनाथपुर बाजार, नीमडीह स्टेशन, चांडिल थाना के कांदरबेडा एनएच-1 3, चिलगू एनएच 33, गोलचक्कर बाजार, मुखिया होटल, चौका थाना के चौका चौक, बंसा मोड़ व आरआईटी थाना के रोड नंबर-4, रोड नंबर-19, रेलवे स्टेशन आरआईटी व सिदो-कान्हू चौक मिरुडीह को संवेदनशील जगह घोषित किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें