ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलाकुचाई में हाथी ने घर तोड़ा, दो ग्रामीण घायल

कुचाई में हाथी ने घर तोड़ा, दो ग्रामीण घायल

सरायकेला में हाथियों का उत्पात जारी है। मंगलवार की रात कुचाई के खापरडीह गांव में हाथियों ने राजेश शामल घर तोड़ दिया। हाथियों के हमले से बचने के क्रम में दो लोग घायल हो गये। दोनों घायलों को सरायकेला...

कुचाई में हाथी ने घर तोड़ा, दो ग्रामीण घायल
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाThu, 18 Jan 2018 04:41 PM
ऐप पर पढ़ें

सरायकेला में हाथियों का उत्पात जारी है। मंगलवार की रात कुचाई के खापरडीह गांव में हाथियों ने राजेश शामल घर तोड़ दिया। हाथियों के हमले से बचने के क्रम में दो लोग घायल हो गये। दोनों घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में राजेश शामल को गंभीर चोट लगी है। उनका दाहिना पैर बुरी तरहर से टूट गया है, जबकि रिंकी शामल को मामूली चोट लगी है। राजेश शामल को बेहतर इलाज के लिए टाटा रेफर किया गया है। राजेश के इलाज के लिए वन विभाग ने 20 हजार रुपये मुआवजा दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद खरसावां के विधायक दशरथ गागराई के प्रतिनिधि मांगीलाल महतो सरायकेला सदर अस्पताल घायल से मिलने पहुंचे और वन विभाग के पदाधिकारियों से मिलकर मुआवजा की राशि दिलाने में सहयोग किया। मांगीलाल ने कहा कि हाथियों के लगातार उत्पात से प्रभावित गांवों के लोग रतजगा कर रहे हैं। लोग काफी परेशान हैं। वन विभाग हाथियों को भगाने के लिए प्रयास कर रहा है। दिन में हाथी गांव से जरूर बाहर निकलकर जंगल की ओर चले जाते हैं, लेकिन रात में हाथी जंगल से बाहर बस्ती की ओर आ जाते है। उन्होंने कहा कि इस इलाके में एक ही हाथी है, जिसने बीती रात एक घर को अपना निशाना बनाया और एक ही परिवार के दो लोगों को घायल कर दिया। उन्होंने कहा कि घायल को 20 हजार रुपये मुआवजा दिया गया है। वन विभाग ने समुचित मुआवजे की राशि आगे देने का भरोसा दिलाया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें