ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलादिव्यांग अपने अधिकार व शक्ति को पहचानें : सुरेश कुमार

दिव्यांग अपने अधिकार व शक्ति को पहचानें : सुरेश कुमार

दिव्यांग कभी मानसिक रूप से अपने को कमजोर न समझें बल्कि अपने अधिकार व शक्ति को पहचानते हुए कुछ ऐसा असाधारण काम करें कि पूरा समाज आपको सैल्यूट करे। उक्त बातें उप विकास आयुक्त सुरेश दुदानी ने बुधवार को...

दिव्यांग कभी मानसिक रूप से अपने को कमजोर न समझें बल्कि अपने अधिकार व शक्ति को पहचानते हुए कुछ ऐसा असाधारण काम करें कि पूरा समाज आपको सैल्यूट करे।
उक्त बातें उप विकास आयुक्त सुरेश दुदानी ने बुधवार को...
1/ 3दिव्यांग कभी मानसिक रूप से अपने को कमजोर न समझें बल्कि अपने अधिकार व शक्ति को पहचानते हुए कुछ ऐसा असाधारण काम करें कि पूरा समाज आपको सैल्यूट करे। उक्त बातें उप विकास आयुक्त सुरेश दुदानी ने बुधवार को...
दिव्यांग कभी मानसिक रूप से अपने को कमजोर न समझें बल्कि अपने अधिकार व शक्ति को पहचानते हुए कुछ ऐसा असाधारण काम करें कि पूरा समाज आपको सैल्यूट करे।
उक्त बातें उप विकास आयुक्त सुरेश दुदानी ने बुधवार को...
2/ 3दिव्यांग कभी मानसिक रूप से अपने को कमजोर न समझें बल्कि अपने अधिकार व शक्ति को पहचानते हुए कुछ ऐसा असाधारण काम करें कि पूरा समाज आपको सैल्यूट करे। उक्त बातें उप विकास आयुक्त सुरेश दुदानी ने बुधवार को...
दिव्यांग कभी मानसिक रूप से अपने को कमजोर न समझें बल्कि अपने अधिकार व शक्ति को पहचानते हुए कुछ ऐसा असाधारण काम करें कि पूरा समाज आपको सैल्यूट करे।
उक्त बातें उप विकास आयुक्त सुरेश दुदानी ने बुधवार को...
3/ 3दिव्यांग कभी मानसिक रूप से अपने को कमजोर न समझें बल्कि अपने अधिकार व शक्ति को पहचानते हुए कुछ ऐसा असाधारण काम करें कि पूरा समाज आपको सैल्यूट करे। उक्त बातें उप विकास आयुक्त सुरेश दुदानी ने बुधवार को...
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाWed, 09 Jan 2019 07:54 PM
ऐप पर पढ़ें

दिव्यांग कभी मानसिक रूप से अपने को कमजोर न समझें बल्कि अपने अधिकार व शक्ति को पहचानते हुए कुछ ऐसा असाधारण काम करें कि पूरा समाज आपको सैल्यूट करे।

उक्त बातें उप विकास आयुक्त सुरेश दुदानी ने बुधवार को स्थानीय सामुदायिक भवन में आयोजित दिव्यांग कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहीं।

कहा, दिव्यांगों के उत्थान व विकास के लिए दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 को सशक्त बनाया गया जो मई 18 से पूरे देश में लागू कर दिया गया है।अधिनियम में दिव्यांगों को कई कानूनी शक्तियां प्रदान की गई हैं। इस अधिनियम में 21 बीमारियों को शामिल किया गया है, जबकि पहले केवल 13 बीमारियां शामिल हैं। इसके तहत अधिनियम की नियमवली के तहत दिव्यांगों के साथ गलत करने वाले को जेल की सजा का प्रावधान है।

एडीसी केवी पांडेय ने कहा कि दिव्यांगों के सर्वांगीण विकास के लिए जिला प्रशासन संवेदनशील है। दिव्यांग कभी अपने आप को कमजोर न समझें और मानसिक रूप से मजबूत हों। सिविल सर्जन डॉ एएन डे ने कहा कि सदर अस्पताल में प्रत्येक महीने की 28 तारीख को जिला स्तरीय दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया जाता है, जिसमें दिव्यांगों की शारीरिक जांच कर प्रमाण पत्र निर्गत किये जाते हैं। प्रदेश विकलांग मंच के अध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा कि झारखंड पहला राज्य है जहां विकलांग अधिकार अधिनियम लागू किया गया। बताया कि जिले के दिव्यांग रघुनाथ महतो को एलेक्शन आइकॉन के रूप में चयन किया गया जो काबिले तारिफ है।

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रिंयका सिंह ने दिव्यांगों के लिए स्वावलंबन कार्ड, दिव्यांग संबंधी प्रमाण पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया, दिव्यांगों के लिए आधार कार्ड, स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन भत्ता योजना के लिए आवेदन जमा करने समेत सभी सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी दी। कार्यशाला का संचालन सरायकेला सीडीपीओ सुप्रिया शर्मा ने जबकि धन्यवद ज्ञापन मंजर अंसारी ने किया।

कार्यशाला में डीटीओ अनूप किशोर शरण, यूआईडी के डीपीएम राकेश दीप व अमरेंद्र कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

दिव्यांगो के लिए विशेष कार्य करने वाले हुए सम्मानित : दिव्यांगो के लिए विशेष कार्य करने वाले विकालंग मंच के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सिंह, रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ डीडी चटर्जी व इलेक्शन आईकॉन रघुनंदन महतो को सम्मानित किया गया।

दिव्यांगों में उपकरण का किया गया वितरण : शिविर में दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल, श्रवण यंत्र, बैसाखी आदि उपकरणों का वितरण किया गया। शिविर में स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन भत्ता योजना से संबंधित आवेदन लेकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। कार्यशाला में दिव्यांगजनों को स्वावलंबन कार्ड, दिव्यांग संबंधी प्रमाण पत्र निर्गत, दिव्यांगों का दिव्यंगता का प्रकार, दिव्यांगों के लिए आधार कार्ड, स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन भत्ता योजना के लिए आवेदन एवं सभी सरकारी योजना से संबंधित जानकारी दी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें