Hindi NewsJharkhand NewsSaraikela NewsDistrict Education Officer Issues Directive to Private Schools for Traffic Management During Dismissal

प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी के समय जाम को देखते हुए पार्किंग व्यवस्था करने का दिया निर्देश

सरायकेला में जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा ने प्राइवेट स्कूलों को छुट्टी के समय सड़क पर लगने वाले जाम को रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। पार्किंग व्यवस्था और अभिभावकों को सूचना देने के लिए कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाWed, 10 Sep 2025 05:47 AM
share Share
Follow Us on
प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी के समय जाम को देखते हुए पार्किंग व्यवस्था करने का दिया निर्देश

सरायकेला, संवाददाता। प्राइवेट स्कूलों के छुट्टी के समय सड़क पर लग रहे जाम को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा ने सभी प्राइवेट स्कूलों को निर्देश जारी कर पार्किंग व्यवस्था करने व जाम नहीं लगने देने का सख्त निर्देश दिया है। साथ ही स्कूलों को पार्किंग के लिए जगह देने, अभिभावकों को एसएसएमस के माध्यम से जानकारी देने को कहा है। जिससे कि आमलोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ न हो सके। डीईओ द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि निजी स्कूलों में छूटी के समय अभिभावकों एवं स्कूल के वाहनों को बेतरतीब ढंग से सड़क पर खड़े किए जाने से मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है।

डीईओ ने सभी निजी विद्यालयों को समय का क्रमबद्ध निर्धारण, पार्किंग की व्यवस्था, यातायात स्वयंसेवक, अभिभावकों को निर्देश तथा वाहनों का प्रबंधन करने का निर्देश दिया है। विद्यालयों की विभिन्न कक्षाओं की छुट्टी यथासंभव अलग-अलग समय करने से जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी। गौरतलब है कि 4 जुलाई को भाजपा नेता सुमित चौधरी ने उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा को निजी विद्यालयों के शुरू और छुट्टी के समय मुख्य सड़क पर होने वाले जाम से अवगत कराया था व निजी विद्यालयों को वाहन प्रबंधन करने का निर्देश देने का आग्रह किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।