मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लंबित आवेदनों का त्वरित निष्पादन करें: डीसी
सरायकेला, संवाददाता। जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की
सरायकेला, संवाददाता। उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लंबित आवेदनों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया है। मंगलवार को योजना की समीक्षा बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी गोपी उरांव ने बताया कि वर्तमान (वित्तीय वर्ष 2024-25) में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लाभ लेने के लिए विभिन्न प्रखंडों से 72 आवेदन मिले हैं। उपायुक्त ने सभी 72 आवेदनों की समीक्षा करते हुए राज्य स्तर पर लाभुकों से सबंधित सूची भेजने का दिशा निर्देश दिया। बैठक में डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार, आईटीडीए के परियोजना निदेशक आशीष अग्रवाल, जिला कल्याण पदाधिकारी गोपी उरांव व जिला परिवहन पदाधिकारी शंकराचार्य सामड समेत अन्य उपस्थित रहे।
फोटो 5 बैठक करते डीसी।
जनता मिलन में समस्याओं से अवगत हुए उपायुक्त
सरायकेला। उपायुक्त रविशंकर शुक्ला जनता मिलन कार्यक्रम के तहत लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। जनता मिलन में मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, चौकीदार नियुक्ति, पीसीसी सड़क निर्माण, अंचल कार्यालय सरायकेला के कर्मचारी (हल्का पांच) द्वारा कार्य में अनियमितता बरतने, गम्हरिया अंचल में सीमांकन वाद, राशन कार्ड में नाम जोड़ने तथा स्पॉन्सरशिप योजना के लाभुक का बैंक खाता खोलकर सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।