ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सराईकेलासांसद ने सौंपा ज्ञापन, उपायुक्त से सड़कों की जांच की मांग

सांसद ने सौंपा ज्ञापन, उपायुक्त से सड़कों की जांच की मांग

प. सिंहभूम के सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कुचाई प्रखंड में जिला योजना से बन रही सड़कों की जांच करने की मांग उपायुक्त से की है तथा जांच प्रतिवेदन मुहैया कराने को कहा है। इस बाबत सांसद ने उपायुक्त को...

सांसद ने सौंपा ज्ञापन, उपायुक्त से सड़कों की जांच की मांग
हिन्दुस्तान टीम,सराईकेलाTue, 27 Jun 2017 08:06 PM
ऐप पर पढ़ें

प. सिंहभूम के सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कुचाई प्रखंड में जिला योजना से बन रही सड़कों की जांच करने की मांग उपायुक्त से की है तथा जांच प्रतिवेदन मुहैया कराने को कहा है। इस बाबत सांसद ने उपायुक्त को मंगलवार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सांसद ने कहा है कि यह सड़क वित्तीय वर्ष 2016-17 की है। इस योजना का क्रियान्वयन एजेंसी लघु सिंचाई विभाग को करना है। सांसद ने उपायुक्त से कहा है कि 31 मई 2017 को जो प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है, उसमें दर्शाया गया है कि इस सड़क के निर्माण पर कुल व्यय 6.070 लाख किया गया है। साथ ही इस सड़क को पूर्ण दिखाया गया है। सांसद ने उपायुक्त से कहा है कि दौरे के क्रम में जानकारी मिली है कि योजना अपूर्ण है। सांसद ने उपायुक्त से कहा है कि उपरोक्त बिंदुओं के मद्देनजर इसकी जांच करायी जाए तथा जांच प्रतिवेदन मुहैया कराया जाए। उधर, जिला सूत्री कार्यान्वन समिति के उपाध्यक्ष रामनाथ महतो ने कुचाई प्रखंड के पारलवादी ग्रामीण सड़क योजना का जांच प्रतिवेदन मंगलवार को उपायुक्त को सौंपा। प्रतिवेदन में महतो ने कहा है कि कार्यकारी एजेंसी एंव संवेदक की मिलीभगत से बिना सड़क का कार्य पूरा किये योजना को पूर्ण दिखाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें